काम से निकाले जाने से नाराज स्वच्छता कर्मियों ने निगम के सामने किया चक्काजाम

Sanitation workers angry at being fired

 

Sanitation workers angry at being fired

जगदलपुर: नगर निगम जगदलपुर, मिशन क्लीन सिटी में कार्यरत स्वच्छता कर्मी अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को शासकीय अवकाश होने के बावजूद डोर टू डोर कचरा संकलन कार्य बंद कर निगम में धरने में बैठे रहे। गुरुवार सुबह 08 बजे से दोपहर तक नगर निगम में डटे रहे। भाजपा पार्षद दल नगर मंडल के प्रतिनिधि महापौर से संपर्क किया, आयुक्त से भी चर्चा हुई। मगर उनकी हठधर्मिता की वजह से निगम का कोई जनप्रतिनिधि इनकी बात सुनने कोई भी नहीं आया। स्वच्छता कर्मियों काम से निकाले जाने से नाराज स्वच्छता कर्मीयों ने निगम के सामने ही सडक़ में धरने पर बैठकर चक्का जाम कर दिया।

ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व मिशन क्लीन सिटी में कार्यरत महिला स्वच्छता कर्मीयों ने अपने ऊपर हो रहे शारीरिक, मानसिक, आर्थिक शोषण के खिलाफ नगर निगम को ज्ञापन दिया था। स्वच्छता कर्मीयों का समर्थन करते हुए भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल और पार्षद दल ने इनकी मांगों का समर्थन दिया था। ऐसे में स्वच्छता कर्मियों के न्यायोचित मांगों को लेकर 330 महिला स्वच्छता कर्मियों का नेतृत्व करने वाले स्वच्छता दीदीयों पर दूषित मानसिकता से कार्रवाई किया जा रहा है। कल कुछ कर्मचारियों को भी निकाला गया, और आज कुछ स्वच्छता कर्मियों पर कार्रवाई हुई, जिससे नाराज होकर स्वच्छता कर्मियों ने मोर्चा खेलते हुए निगम में बैठकर अपनी बातें महापौर के पास निगम आयुक्त पास रखना चाहते थे, लेकिन 05 घंटे बैठने के बाद भी सूचना होने के बावजूद न-हीं महापौर या महापौर के प्रतिनिधि आयुक्त इनकी बात सुनने आए।

इसकी खबर भाजपा पार्षदों को हुई भाजपा पार्षद दल नगर मंडल के प्रतिनिधि निगम कार्यालय पहुंचकर स्वच्छता कर्मियों से मुलाकात कर उनकी जायज मांगों का समर्थन करते हुए महापौर से संपर्क किया। आयुक्त से भी चर्चा हुई, मगर उनकी हठधर्मिता की वजह से न-हीं निगम का कोई जनप्रतिनिधि नहीं प्रशासनिक अमला इनकी बात सुनने कोई भी नहीं आया। चक्काजाम की सूचना से जिला प्रशासन अवगत हुआ और मौके पर ज्ञापन लेने एसडीएम नंदकुमार चौबे पहुंचकर ज्ञापन लेकर न्यायोचित कार्रवाई का आश्वासन देने के पश्चात स्वच्छता दीदियों ने अपना आंदोलन 24 घंटे के लिए स्थगित कर दिया, स्वच्छता कर्मीयों ने कहा कि काम से निकाले गये स्वच्छता कर्मियों को वापस ली जाए और हमारी सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार की जाए।

स्वच्छता कर्मियों के समर्थन में वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र पांडे, निगम नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे, भाजपा नगर मंड़ल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, दिगंबर राव, दीप्ति पांडे, खेमसिंह देवांगन, राजपाल कसेर, निर्मल पानीग्राही, दयावती देवांगन, आलोक अवस्थी, त्रिवेणी रंघारी, भारती श्रीवास्तव, नीलम यादव, रीना घोष, महेंद्र पटेल, शंभू नाग, प्रकाश झा, सुप्रियो मुखर्जी, आनंद झा, अमरनाथ झा, प्रेम यादव, लक्ष्मण झा शशिनाथ पाठक, पंकज आचार्य, रिंकू पांड,े सतीश बाजपेई, सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)