Home अन्य क्राइम ऑनर किलिंग: नाराज परिवार ने प्रेम विवाह करने वाली बेटी को उतारा...

ऑनर किलिंग: नाराज परिवार ने प्रेम विवाह करने वाली बेटी को उतारा मौत के घाट

फतेहाबाद: फतेहाबाद के गांव धांगड़ में ऑनर किलिंग की वारदात से जिला प्रशासन सकते में है। आरोप है कि इस गांव में रहने वाली युवती शिक्षा के गांव के ही अनूप कुमार से प्रेम विवाह करने से परिवार आगबबूला था। इसलिए परिवार ने शिक्षा की हत्या कर दी। किसी को कानोकान भनक न हो, इसलिए गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार करने की कोशिश की। पुलिस ने मंगलवार रात जलती चिता से अधजले शव को निकलवाकर परिवार के सदस्यों के खिलाफ हत्या और शव को खुर्द-बुर्द करने का मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस का कहना है कि इस संबंध में अनूप कुमार ने शिकायत दी है। यह मुकदमा इसी शिकायत पर दर्ज हुआ है। पुलिस ने शिकायत के हवाले से कहा है कि अनूप और शिक्षा ने 9 अक्टूबर 2020 को हनुमान मंदिर हिसार में शादी करने के बाद हिसार में ही कोर्ट मैरिज की। शादी के बाद दोनों अपने-अपने घर पर रहने लगे। दो माह बाद शिक्षा की नौकरी चंडीगढ़ में लग गई। तब अनूप भी चंडीगढ़ चला गया। दोनों वहां किराये के मकान में साथ रहने लगे।

कुछ माह पहले शिक्षा के परिवारवालों को दोनों की शादी की जानकारी हुई। तब शिक्षा ने अपनी मां को हकीकत बता दी। इसके बाद शिक्षा के परिवार ने दोनों के घर आने पर रीति-रिवाज से शादी करवाने का भरोसा देते हुए रिश्ते पर खुशी जताई। अनूप के मुताबिक वह कुछ दिन पहले शिक्षा के साथ धांगड़ पहुंच गया। मंगलवार शाम करीब पौने 6 बजे उसकी बहन ने उसे फोन कर बताया कि शिक्षा की मौत हो चुकी है। उसके परिवार के लोग उसका अंतिम संस्कार करने के लिए शव को लेकर जा रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक अनूप ने यह सूचना डायल 112 पर दी। तब इस ऑनर किलिंग की वारदात का खुलासा हुआ। श्मशान घाट में फायर बिग्रेड की मदद से चिता की आग को बुझाकर बुरी तरह जल चुके शव को बाहर निकाला गया। सीन ऑफ क्राइम टीम फतेहाबाद के इंचार्ज डॉ. जोगिन्द्र सिंह की टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने साक्ष्य जुटाए। नायब तहसीलदार विकास, नागरिक अस्पताल फतेहाबाद के डॉ. नवीन कुमार भी मौके पर पहुंचे। अनूप का आरोप है कि उसकी पत्नी की हत्या में सास-ससुर के चचिया ससुर और अन्य सदस्य शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि शिक्षा के पिता महेन्द्र सिंह के अलावा सुंदर, कालू, आत्माराम व अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version