Home प्रदेश बिगड़ती कानून व्यवस्था से गुस्साए लोगों ने घेरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कार्रवाई...

बिगड़ती कानून व्यवस्था से गुस्साए लोगों ने घेरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कार्रवाई की मांग

यमुनानगर: बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर अक्सर पुलिस के खिलाफ रोष प्रदर्शन होते रहे हैं । ऐसा ही मामला एक मामला मंगलवार को लघु सचिवालय के जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में देखने को मिला। जब गुंडागर्दी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई नहीं करने के चलते घायल युवक के परिजन व बड़ी संख्या में लोग जिला पुलिस कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए पहुंचे और शिकायत दी।

गांव मिसंबल निवासी कांग्रेसी नेता इकबाल हुसैन खान का कहना था कि उनका बेटा शाहिल राणा 7 नवंबर को एक शादी में गया हुआ था। जब वह शादी से होकर घर की ओर निकला तो चांद नामक बदमाश युवक ने अपनी गाड़ी शाहिल राणा की गाडी के आगे लगा दी। जिसको लेकर दोनों में बहस हो गई और बदमाश युवक चांद ने साहिल को चाकू से मार कर घायल कर दिया।

शाहिल के पिता इकबाल का कहना है कि 15 दिन से अधिक का समय हो गया है और उनके बेटे को गंभीर चोटें आई हैं उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस उस आरोपी चांद के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने से हिचकिचा रही है। जबकि वह सरेआम खुला घूम रहा है और हमसे शिकायत वापिस लेने और धमकी भरी बातें कही जा रही है ।

यह भी पढ़ेंः-मेरी मिट्टी से भी खुशबू ए वतन आएगी

उन्होंने पुलिस प्रशासन को 30 नवंबर तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि पुलिस बदमाश के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार करे। अगर ऐसा नहीं किया गया तो वें अनिश्चितकालीन अपना धरना प्रदर्शन लघु सचिवालय के सामने करेंगे और इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इस मौके पर उनके साथ आदवंशी वीर सेना भारत के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version