फतेहाबादः कुरूक्षेत्र में शहीद उधम सिंह के प्रति गलत बयान बाजी करने पर हरियाणा कम्बोज सभा ने कड़ा रोष जताया है। कम्बोज सभा का प्रतिनिधिमंडल आज उपायुक्त प्रदीप कुमार से मिला और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर शहीद उधम सिंह के प्रति गलत बयानबाजी करने वाले कुरूक्षेत्र निवासी सूरजभान कटारिया के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। इस अवसर पर जिला प्रधान सुभाष कम्बोज, कोषाध्यक्ष हरभजन कम्बोज, सचिव दलबीर कम्बोज, प्रदेश वरिष्ठ उपप्रधान टीसी विनायक, राज कम्बोज सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।
कम्बोज सभा सदस्यों ने कहा कि 31 जुलाई रविवार को डॉ. अम्बेडकर फाउंडेशन के सदस्य सूरजभान कटारिया निवासी कुरूक्षेत्र ने सचिवालय के नजदीक शहीद उधम सिंह चौक पर माल्यार्पण करते हुए शहीद उधम सिंह कम्बोज को रविदासी समाज से बताया जोकि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि शहीद उधम सिंह का जन्म 26 दिसम्बर 1899 को पंजाब के जिला संगरूर के सुनाम कस्बे में एक कम्बोज परिवार में हुआ था। जहां उनका पुश्तैनी मकान है जोकि पंजाब सरकार के संरक्षण में है। वहां उनकी आठवीं पीढ़ी के वारिस भी है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कम्बोज महासभा के अनुरोध पर शहीद उधम सिंह जी की अस्थियां पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्ञानी जैल सिंह के माध्यम से लंदन से भारत लाकर विसर्जित की गई थी।
यह भी पढ़ेंः-IAS टीना डाबी ने बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर फैन्स से…
इसके अलावा अमृतसर के जलियांवाला बाग में शहीद उधम सिंह जी की आदमकद प्रतिमा कम्बोज समाज द्वारा स्थापित की गई है जिसका अनावरण तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा किया गया था। इसके अलावा फतेहाबाद की ग्रीन स्केवयर मार्केट व शहर के मुख्य बाजार में भी शहीद उधम सिंह की प्रतिमा कम्बोज सभा द्वारा स्थापित करवाई गई है। उन्होंने कहा कि सूरजभान कटारिया द्वारा की गई गलत बयान बाजी से कम्बोज समाज में आक्रोश है। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर इस मामले में सूरजभान कटारिया के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)