Home खेल Andrew Symonds RIP: मंकीगेट से लेकर शराब की लत तक… साइमंड्स का...

Andrew Symonds RIP: मंकीगेट से लेकर शराब की लत तक… साइमंड्स का विवादों से रहा नाता

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) का शनिवार रात एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया। इस हादसे से क्रिकेट जगत सदमे में है। पुलिस ने बताया कि शनिवार रात करीब 10.30 बजे टाउन्सविले में एक कार दुर्घटना में उनकी मौत हुई। क्वींसलैंड पुलिस ने बताया कि शहर से करीब 50 किलोमीटर वेस्ट में हर्वे रेंज में तेज रफ्तार कार सड़क पर पलट गई। इस कार में एंड्रयू साइमंड्स सवार थे। वहीं मौके पर पहुंची इमरजेंसी सर्विसिज ने साइमंड्स को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन अधिक चोटों की वजह से उन्‍होंने दम तोड़ दिया। फिलहाल फॉरेंसिक क्रैश यूनिट जांच कर रही है कि हादसा कैसे हुआ।

ये भी पढ़ें..ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे की कार्यवाही दूसरे दिन भी जारी, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त

ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों ने इस साल कहा अलविदा

46 साल के एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) की मौत के बाद क्रिकेट जगत में निराशा छा गई है। पूर्व क्रिकेटरों ने शोक प्रकट किया है। साइमंड्स की मौत से ऑस्‍ट्रेलिया समेत पूरी दुनिया के क्रिकेट फैन्‍स गमगीन हैं। ये साल ऑस्ट्रेलियाई खेल जगत के लिए काफी दुखद रहा। इस साल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रॉड मार्श और शेन वार्न जैसे दिग्‍गजों के दुनिया छोड़ जाने के बाद साइमंड्स का यूं जाना बेहद तकलीफदेह है। पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान मार्क टेलर ने कहा कि ‘यह क्रिकेट के लिए एक और दुखभरा दिन है।’ पाकिस्‍तानी दिग्‍गज शोएब अख्‍तर ने ट्वीट करके कहा कि ‘फील्‍ड पर और उससे परे हमारा खूबसूरत रिश्‍ता था।’

मंकीगेट से लेकर शराब की लत तक विवादों से रहा नाता

विश्व क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडर रहे साइमंड्स अपने परफॉर्मेंस के साथ-साथ विवादों की वजह से भी चर्चा रहे। दरअसल 2008 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स ने भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह पर आरोप लगाया था कि उन्हें मंकी (बंदर) कहा था। हालांकि इस मामले में भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को सुनवाई के बाद क्लीन चिट दे दी गई थी। इस मामले को ‘मंकीगेट’ (monkeygate) कहा जाता है।

इसके अलावा साइमंड्स अपनी शराब की लत की वजह से चर्चा में रहे। उन्हें शराब पीने संबंधित और अन्य मुद्दों पर कई नियमों को तोड़ने के लिये विश्व टी20 से स्वदेश भेज दिया गया था और क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने उनका अनुबंध समाप्त कर दिया था। साइमंड्स ने आस्ट्रेलिया के लिये अपना अंतिम मैच मई 2009 में खेला था।

साइमंड्स का क्रिकेट करियर

साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट मैच खेले और 40.61 की औसत से 1462 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 162 रन है। इसके अलावा उन्होंने 24 विकेट भी लिए हैं। वहीं, 198 वनडे मैचों में 39.75 की औसत से 5088 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 156 है। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं। एकदिनी में उन्होंने 133 विकेट भी लिए हैं। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 14 मैच खेले हैं और 48.14 की स्ट्राइक रेट से 337 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं, नाबाद 85 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है। उन्होंने टी-20 में 8 विकेट भी लिए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version