Home अन्य क्राइम सिपाही ने पहले पत्नी और दो बच्चों की गोली मारकर की हत्या,...

सिपाही ने पहले पत्नी और दो बच्चों की गोली मारकर की हत्या, फिर खुद भी दे दी जान

Journalist killed in Mexico

कडप्पाः राज्य में एक दिल दहला देने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां गुरुवार को एक सिपाही ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की तमंचे गोली मारकर हत्या करने के बाद उसी हथियार से खुद को भी मार (Constable suicide) ली। उधर, घटना की जानकारी होने पर आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस वारदात के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। मृतक सिपाही आंध्र प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पद पर तैनात था।

घर से मिला सुसाइड नोट

पुलिस ने बताया कि वेंकटेश्वरलु टू टाउन पुलिस स्टेशन में राइटर के पद पर कार्यरत थे। घटना कडप्पा शहर के कोऑपरेटिव कॉलोनी में पुलिस कांस्टेबल के घर पर हुई। पुलिस को संदेह है कि कांस्टेबल ने बुधवार देर रात और गुरुवार तड़के के बीच वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को घर में एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें लिखा कि वह निजी कारणों से यह कदम उठा रहे हैं।

ये भी पढ़ें..चुनाव से पहले पुलिस महंकमे में बड़ी सर्जरी, बड़े पैमाने पर हुआ IPS अफसरों का तबादला

सुसाइड नोट में सिपाही ने लिखा कि उनकी संपत्ति और नौकरी उनकी दूसरी पत्नी से पैदा हुए बेटे को दे दी जाए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वेंकटेश्वरलू बुधवार रात 11 बजे तक पुलिस स्टेशन में थे। वह पुलिस स्‍टेशन से एक हथियार घर ले आए और वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version