Home प्रदेश अंधेरी विधानसभा उपचुनाव में शिवसेना उम्मीदवार के समर्थन पर दो भागों में...

अंधेरी विधानसभा उपचुनाव में शिवसेना उम्मीदवार के समर्थन पर दो भागों में बंटी कांग्रेस

मुम्बई: मुम्बई में अंधेरी विधानसभा के उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी में मतभेद बढ़ गया है। कांग्रेस के कई नेताओं ने इस सीट पर शिवसेना उम्मीदवार को समर्थन देने का जोरदार विरोध किया है। इन नेताओं का कहना है कि शिवसेना को बिना शर्त समर्थन देने का दूरगामी परिणाम पार्टी की सेहत पर पड़ने वाला है, इसलिए इस पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए।

मुम्बई कांग्रेस अध्यक्ष अशोक उर्फ भाई जगताप ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने अंधेरी सीट पर शिवसेना उम्मीदवार को समर्थन देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में वे अन्य पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। पूर्व सांसद मिलिंद देवरा ने कहा कि अंधेरी पूर्व विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के सुरेश शेट्टी चुनाव जीते थे। यह सीट परंपरागत कांग्रेस की सीट मानी जाती रही है। इसलिए उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से इस सीट पर उम्मीदवार न उतारना पार्टी के लिए हानिकारक होगा। इसका दूरगामी परिणाम मुम्बई नगर निगम चुनाव पर भी पड़ेगा।

ये भी पढ़ें-मुम्बई बांद्रा वर्ली सी लिंक हादसे के आरोपी को पुलिस ने…

शिवसेना उम्मीदवार रीतुजा लटके का समर्थन करेगी कांग्रेस –

दरअसल, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने अंधेरी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में शिवसेना उम्मीदवार रीतुजा लटके का समर्थन करने की घोषणा की है। इसके बाद कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी तौर पर नेताओं के बीच नाराजगी बढ़ गई है। इस सीट पर 2019 में शिवसेना के रमेश लटके जीते थे। उनकी अचानक मौत के बाद चुनाव आयोग ने इस सीट पर 3 नवंबर को चुनाव करवाने और 6 नवंबर को मतगणना की घोषणा की है। उधर, इस सीट पर भाजपा की ओर से मुरजी पटेल को उतारे जाने की तैयारी की जा रही है। अभी तक शिंदे समूह ने इस सीट पर उम्मीदवार उतारने का फैसला नहीं लिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भी शिवसेना उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा की है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

Exit mobile version