अनंतनाग मुठभेड़ में मारा गया हिजबुल का आतंकी कमांडर, 3 जवान सहित चार घायल

मुठभेड़
terrorist attack

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के रिशीपोरा इलाके में शुक्रवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी कमांडर ढेर हो गया है। इसकी जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में सेना के तीन जवान और एक नागरिक घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल में भेजा गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें..सुनहरे-सुरक्षित भविष्य के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर क्षेत्र के महानिरीक्षक विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया, “प्रतिबंधित आतंकी संगठन एचएम निसार खांडे का आतंकी कमांडर मारा गया। मौके से एक एके 47 राइफल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। ऑपरेशन जारी है।” कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में कई एंटी-टेरर ऑपरेशन चलाए गए हैं, जिनमें कई आतंकवादी और उनके कमांडरों का सफाया किया गया है। ज्यादातर ऑपरेशन पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त रूप से खुफिया सूचनाओं के आधार पर किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक इलाके में आतंकियों के होने की सूचना पर पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ शुक्रवार शाम को तलाशी का अभियान शुरू किया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की नाकाबंदी भी तो आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी थी। जवाबी फायरिंग में एक आतंकी मारा गया। इस दौरान आतंकियों की फायरिंग में तीन जवान और एक स्थानीय नागरिक गोली लगने से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि इलाके में अभी भी दो आतंकी छुपे हुए हैं और सुरक्षाबलों साथ मुठभेड़ जारी है। मारे गए आतंकी की पहचान हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर के रुप में हुई है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल में ले जाया गया, जहां सभी की हालत स्थिर है। इससे पूर्व शोपियां में आतंकियों ने एक बार फिर गैर कश्मीरी लोगों पर आतंकियों ने हमला किया। यहां आतंकियों ने प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका। इस हमले में दोनों मजदूरों को मामूली चोटें आई हैं। शोपियां के अनुसार आतंकवादियों ने अगलार ज़ैनापोरा इलाके में ग्रेनेड फेंका, जिससे दो गैर-स्थानीय लोग मामूली रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)