प्रदेश हरियाणा

आनंद कुमार बने एचपीएससी सदस्य, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

gvrnr_678

चंडीगढ़: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को आनंद कुमार शर्मा को हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) के सदस्य के पद पर नियुक्त किया। राज्यपाल दत्तात्रेय ने आनंद कुमार शर्मा को राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में पद की निष्ठा एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी उपस्थित थे।

आनंद शर्मा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के निदेशक के पद पर कार्यरत थे। 20 मई 1973 को जन्मे शर्मा ने रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर तक की शिक्षा ग्रहण की है।

कार्यक्रम में हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा, खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह, हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, हरियाणा लोक सेवा आयोग के चेयरमैन आलोक कुमार वर्मा, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह, हरियाणा निर्वाचन आयोग के चेयरमैन धनपत सिंह, हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला, अतिरिक्त मुख्य सचिव/वित्तायुक्त (राजस्व) संजीव कौशल, सचिव राज्यपाल अतुल द्विवेदी, हरियाणा पुलिस के महानिदेशक (अपराध) अकील मोहम्मद, राज्यपाल के सलाहकार (आई.टी.),बी.ए. भानुशंकर शामिल हुए। इस अवसर पर आनंद शर्मा के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ेंः-एकतरफा प्यार में महिला ने युवक का अपहरण कर की जबरन शादी, मामले पर कोर्ट भी आश्चर्य