Home पंजाब Punjab News: पंजाब में फिर पुलिस चौकी पर हमला, बाइक सवार आतंकियों...

Punjab News: पंजाब में फिर पुलिस चौकी पर हमला, बाइक सवार आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड

attack-on-police-post-in-Punjab

Punjab News: पंजाब में पुलिस पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अमृतसर के फतेहगढ़ चूड़ियां बाईपास पर स्थित एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया गया। सूत्रों के अनुसार, किसी ने पुल के ऊपर से पुलिस चौकी पर हैंड ग्रेनेड फेंका। इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। हमले के बाद पुलिस ने चौकी को बंद कर दिया और पूरे थाने को अस्थायी रूप से खाली करा लिया गया।

हमले की सूचना मिलते मौके पर पहुंचे अधिकारी

ग्रेनेड हमले की सूचना मिलते ही स्पेशल स्टेट ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) के अधिकारी अमरजीत सिंह मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि यहां ग्रेनेड हमला हुआ है, जिसके बाद हम तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। जब उनसे पूछा गया कि क्या ग्रेनेड यहीं से फेंका गया है तो उन्होंने पहले तो इस बात को स्वीकार किया, लेकिन बाद में कहा कि उन्हें इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है और जांच जारी है।

ये भी पढ़ेंः- Ujjain : छोटे से विवाद में पिता ने की पुत्र की गोली मारकर हत्या

मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम

अमरजीत सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस इस हमले के पीछे के मकसद और कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है और जांच के बाद ही कोई ठोस जानकारी दी जाएगी। पुलिस की जांच टीम मौके पर है और हमले के कारणों के बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और हालात को काबू में करने के लिए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version