मुंबईः ‘विवाह’ फेम अभिनेत्री अमृता राव और उनके पति रेडियो जॉकी अनमोल सूद पिछले साल पहले बच्चे के माता-पिता बने हैं। माता-पिता बनने के लगभग चार महीने बाद अब अमृता राव और उनके पति अनमोल सूद ने दुनिया को अपने बेटे का दीदार कराया हैं। आरजे अनमोल ने अपने बेटे की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की है।
अमृता और आरजे अनमोल के बेटे की यह पहली तस्वीर हैं, जिसमें उनके बेटे का चेहरा नजर आ रहा हैं। इस तस्वीर में अमृता, आरजे अनमोल और उनके बेटे वीर तीनों एक ही फ्रेम में हंसते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को आरजे अनमोल ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा-हमारी दुनिया, हमारी खुशी…वीर। सोशल मीडिया पर अमृता और आरजे अनमोल के बेटे की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इससे पहले अमृता ने बेटे के हाथ की तस्वीर शेयर की थी।
यह भी पढ़ेंःबढ़ते कोरोना मामलों पर किसान नेताओं ने कहा, डर का माहौल…
गौरतलब है कि अमृता राव और अनमोल सूद ने लगभग सात साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी का फैसला लिया था और करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में दोनों ने 15 मई 2016 को शादी की थी। शादी के चार साल बाद 1 नवम्बर 2020 को अमृता और अनमोल बेटे वीर के माता-पिता बने। अपने पहले बच्चे के साथ अमृता और अनमोल बहुत खुश हैं और पूरे घर-परिवार में खुशी का माहौल है।