Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डअमिताभ बच्चन ने श्वेता के लिए लिखा खूबसूरत पोस्ट, कहा-बेटियां सबसे अच्छी...

अमिताभ बच्चन ने श्वेता के लिए लिखा खूबसूरत पोस्ट, कहा-बेटियां सबसे अच्छी होती हैं

मुबंईः बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री जया बच्चन की बेटी श्वेता नंदा आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन ने अपनी लाडली बेटी श्वेता को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर श्वेता की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में से एक तस्वीर श्वेता के बचपन की है, जिसमें वह जिसमें वह अपने पिता की गोद में बैठी दिख रही हैं। वहीं अन्य तस्वीरों में श्वेता अपने पिता के कंधे पर झुकी हुई पोज दे रही हैं।

इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा-बेटियां सबसे अच्छी होती हैं …और श्वेता को बधाई देने के लिए आप सभी का धन्यवाद। सोशल मीडिया पर अमिताभ और श्वेता की यह तस्वीरें वायरल हो रही है। वहीं इन तस्वीरों में दोनों के बीच की जबरदस्त बॉन्डिंग साफ देखी जा सकती हैं। अमिताभ की पोस्ट के जरिये फैंस श्वेता को जन्मदिन की ढेरों बधाइयां दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन और श्वेता नंदा की जोड़ी बॉलीवुड के सबसे फेमस पिता और बेटी की जोड़ी में से एक है। दोनों एक -दूसरे के बहुत क्लोज हैं। श्वेता अमिताभ बच्चन और जया की पहली संतान है।

यह भी पढ़ेंःजावडे़कर बोले-देश के लोकतंत्र की तुलना गद्दाफी और सद्दाम से करना…

बड़े पर्दे से दूरी बनाये रखने वाली श्वेता का जन्म 17 मार्च, 1974 को हुआ था। श्वेता पूर्व में मॉडल रह चुकी हैं और उनकी शादी बिजनसमैन निखिल नंदा से हुई है। श्वेता के दो बच्चे बेटी नाव्या नवेली और बेटा अगस्त्य है। श्वेता सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैे और उनकी फैन फ्लोइंग की संख्या भी लाखों में है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें