Home मनोरंजन Amitabh Bachchan ने Helen को लेकर किया खुलासा, द्वितीय विश्व युद्ध में...

Amitabh Bachchan ने Helen को लेकर किया खुलासा, द्वितीय विश्व युद्ध में जापानी हमले से भागकर भारत आईं थी अभिनेत्री

Amitabh Bachchan, KBC15: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने दिग्गज अभिनेत्री हेलेन के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है। जिसे सुनने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे। अमिताभ बच्चन ने खुलासा करते हुए बताया कि, कैसे वो 1943 में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बर्मा पर जापानी कब्जे से भागकर भारत आईं थीं।

रंगून में हुआ था हेलेन का जन्म

बता दें कि हेलेन अपने समय की मशहूर अभिनेत्री और डांसर हैं जिन्होंने अपने अभिनय करियर के दौरान कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। हेलेन का जन्म रंगून बर्मा में हुआ था। जिसे अब म्यांमार के नाम से जाना जाता है। बर्मा पर जापानी कब्जे से बचने के लिए हेलेन का परिवार 1943 में डिब्रूगढ़ असम में आ गया।

Amitabh Bachchan: ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए बिग बी, पसली में लगी चोट

19 साल की उम्र में मिला ब्रेक

हेलेन को साल 1958 में महज 19 साल की उम्र में बड़ा ब्रेक मिला। जब उन्होंने फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ में ‘मेरा नाम चिन चिन चू’ गाने पर परफॉर्म किया था। उनका ये गाना काफी ज्यादा मशहूर था। इसके बाद अभिनेता शम्मी कपूर के साथ उन्होंने जंगली में सुकु सुकु, चाइना टाउन में यम्मा यम्मा और तीसरी मंजिल में ओ हसीना जुल्फों वाली जैसे कई मशहूर डांस नंबर पेश किए हैं। जिसे आज भी उनके चाहने वाले काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

Amitabh Bachchan: अगले महीने 80 साल के हो जाएंगे बिग बी, इन्हें दिया अपनी सफलता का क्रेडिट

हेलेन से जुड़ा पूछा सवाल

बता दें कि अमिताभ बच्चन इन दिनों क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति का 15वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। इस शो में उन्होंने कंटेस्टेंट ललित कुमार का हॉट सीट पर स्वागत किया। 25 लाख रुपए के लिए उनसे पूछा गया सवाल था, ‘इनमें से कौन सी अभिनेत्री म्यांमार में पैदा हुई थी और बाद में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अपने परिवार के साथ भारत आ गई थी?

विकल्प- सुलोचना, सुरैया, नादिरा और हेलेन। जिसका सही उत्तर हेलेन था। ललित इस सवाल के जवाब को लेकर निश्चित नहीं थे और उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया और 12,50,000 रुपए की प्राइस मनी ली।

फिल्‍म देखने के लिए कॉलेज से भाग जाते थे सदी के महानायक, ‘KBC’ के सेट पर खोले कई राज

इसके बाद अमिताभ बच्चन ने कहा कि, हेलेन और उनका परिवार म्यांमार से आ गया था। उन्हें भारत आने के लिए नदियों, पहाड़ों और झाड़ियों से गुजरते हुए मीलों चलना पड़ा। बर्मा पर जापानी कब्जे से बचने के लिए उन्हें 1943 में ऐसा करना पड़ा। वो हमारी फिल्म उद्योग में एक लोकप्रिय अभिनेत्री बन गईं। उनका डांस देखकर कोई भी मंत्रमुग्ध हो जाएगा।

बता दें कि, अमिताभ बच्चन ने हेलेन के साथ मोहब्बतें, डॉन, शोले, अमर अकबर एंथोनी, द ग्रेट गैम्बलर और राम बलराम जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version