Home मनोरंजन KBC 15: कॉलेज के दिनों में खोए Amitabh Bachchan, बातों-बातों में किया...

KBC 15: कॉलेज के दिनों में खोए Amitabh Bachchan, बातों-बातों में किया बड़ा खुलासा

Amitabh Bachchan, KBC 15: महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ को होस्ट कर रहे हे। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने कॉलेज के दिनों को याद किया। जब वो किरोड़ीमल कॉलेज में पढ़ा करते थे। क्विज-बेस्ड रियलिटी शो केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन ने अविनाश भारती का हॉट सीट पर स्वागत किया। वो उत्तर प्रदेश के हैदरगंज के रहने वाले हैं।

इस दौरान अमिताभ ने बताया कि शो के मेकर्स ने अविनाश का एक वीडियो भी शूट किया है। वीडियो में ​अविनाश करते हैं कि, मैं उत्तर प्रदेश के हैदरगंज का रहने वाला हूं। मैं फिलहाल दिल्ली में किराए पर रहता हूं और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा हूं। मेरे परिवार ने मेरे लिए कई कठिनाइयां झेलीं है। मैं उनके लिए कुछ करना चाहता हूं।

अविनाश वीडियो में आगे कहते हैं कि, जब मुझे अपने माता पिता की याद आती है तो मैं उनसे वीडियो कॉल पर बात करता हूं। मुझे अपनी मां का खाना और पापा की डांट बहुत याद आती है। उन्होंने बताया कि वो सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं। संघर्ष के दौरान इंसान अकेला ही चलता है, जिस दिन मैं सफल हो जाऊंगा मेरे माता-पिता मेरे साथ होंगे। अमिताभ बच्चन ये बात सुनकर उनके के दृढ़ संकल्प से प्रभावित हुए और उनको बधाई भी दी। अभिनेता ने कहा कि, ‘आप जीवन में अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ हैं और जिन भावनाओं के साथ आप इसे व्यक्त करते हैं वो बहुत कम देखने को मिलता है।

अमिताभ ने किरोड़ीमल कॉलेज से की पढ़ाई

इस वीडियो में किरोड़ीमल कॉलेज दिख रहा है जहां से अमिताभ ने भी बीएससी की डिग्री हासिल की थी। कॉलेज के दिनों को याद करते हुए अभिनेता ने कहा कि, वीडियो में कई अच्छी चीजें थीं, उनमें से एक ये था कि मैं इस कॉलेज में पढ़ता था। इस पर अविनाश ने कहा कि सर मैं आपके कॉलेज में जूनियर हूं। दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज में मैंने भी पढ़ाई की है। आपने कमरा नंबर 27 में तीन साल बिताए सर मैं पिछले तीन साल से उसी कमरे में रह रहा हूं।

यह भी पढ़ेंः- Amitabh-Shahrukh: 17 साल बाद बड़े पर्दे पर लौटेगी हिट जोड़ी, देखें डिटेल्स

अमिताभ ने याद किए पुराने दिन

इस पर अमिताभ बोलें कि, वो हॉस्टल का कमरा प्यारा है, है ना? ये एक कोने में है। आप उस कमरे से दीवार देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि वो फिल्में देखने के लिए उस दीवार को पार करते थे।

इसी दौरान अभिनेता ने बताया कि, हां मैं आपको बता दूं कि, जितने साल मैंने वहां बिताए वे बेकार साबित हुए। मुझे कुछ हासिल नहीं हुआ, मैं बस हार गया। उसके बाद मैंने बीएससी की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने कहा कि इस वक्त वो जो काम कर रहे हैं उसमें इसका रत्ती भर भी उपयोग नहीं है। इस पर अविनाश ने कहा कि सर इस दशक में आपका महानायक बनना तय था। इस पर अमिताभ बोलें के ये टाइटल पत्रकारों द्वारा फैलाया गया है वो इस पर विश्वास नहीं करते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version