मुंबईः बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री जया बच्चन अपने शादी की आज 49वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस खास मौके पर अमिताभ ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की है। इनमे से एक तस्वीर अमिताभ और जया की शादी की है, जिसमें अमिताभ जया बच्चन के साथ शादी के मंडप में दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में अमिताभ और जया दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में बहुत ही खूबसूरत लग रहे हैं।
T 4303 – जया और मेरी, विवाह जयंती पे जो स्नेह और आदर प्रदान किया गया है उसके लिए हाथ जोड़ कर प्रणाम करता हूँ । धनयवाद !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 3, 2022
सब को उत्तर न दे पाएँगे, इस लिए यहाँ प्रतिक्रिया, प्रतिवचन , स्वीकार करें ❤️❤️❤️ pic.twitter.com/UYfnwDgXQl
वहीं दूसरी तस्वीर अमिताभ बच्चन की अब की है, जिसमें वह नमस्ते की मुद्रा में आभार व्यक्त करते नजर आ रहे हैं। अमिताभ और जया बॉलीवुड के सबसे मशहूर और आइडल कपल में से एक हैं। दोनों की जोड़ी रील की साथ-साथ रियल लाइफ में भी फैंस के बीच काफी पसंद की जाती है। अमिताभ और जया बच्चन के दो बच्चे श्वेता नंदा और अभिषेक बच्चन हैं। 17 मार्च, 1974 को श्वेता का जन्म हुआ। श्वेता की शादी बिजनसमैन निखिल नंदा से हुई है। श्वेता के दो बच्चे बेटी नाव्या नवेली नंदा और बेटे अगस्त्य नंदा हैं।
ये भी पढ़ें..जिंदगी पर भारी पड़ रही प्रशासन की लापरवाही, हाईवा की टक्कर…
वहीं, अभिषेक बच्चन का जन्म 5 फरवरी, 1976 को हुआ। अभिषेक बच्चन की शादी ऐश्वर्या राय के साथ 20 अप्रैल 2007 को हुई थी। इनकी एक बेटी आराध्या है। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही ब्रह्मास्त्र, ऊंचाई, गुडबाय समेत कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वहीं अभिनेत्री जया बच्चन लम्बे समय बाद आगामी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से कमबैक कर रही हैं। जय बच्चन अभिनेत्री के साथ-साथ राजनेत्री भी हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…