Home फीचर्ड अमिताभ-अभिषेक बच्चन ने मुंबई में एक साथ खरीदे 10 फ्लैट, कीमत जान...

अमिताभ-अभिषेक बच्चन ने मुंबई में एक साथ खरीदे 10 फ्लैट, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

amitabh-abhishek-bachchan

Amitabh-Abhishek Bachchan Property: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनका पूरा परिवार इन दिनों सुर्खियों में है। एक ओर जहां बच्चन फैमली बहू ऐश्वर्या राय की तलाक की खबरों ने तूल पकड़ा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन प्रॉपर्टी में जमकर निवेश कर रहे हैं। इस बीच पिता-पुत्र की जोड़ी ने एक या दो नहीं बल्कि एक साथ 10 अपार्टमेंट खरीदे हैं।

बता दें कि अमिताभ-अभिषेक ने मुंबई के मुलुंड में 10 अपार्टमेंट खरीदे हैं। इन सभी 10 अपार्टमेंट की कुल कीमत करीब 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस ताजा डील की जानकारी स्क्वेयर यार्ड्स के जरिए प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों से मिली है। 10 अपार्टमेंट की कुल कीमत 24.95 करोड़ रुपये है।

बच्चन परिवार ने 20 कार पार्किंग स्पेस भी खरीदे

प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों से पता चला है कि अमिताभ-अभिषेक ने मुंबई स्थित ओबेरॉय रियल्टी के प्रोजेक्ट ओबेरॉय इटरनिया में 10 अपार्टमेंट खरीदे हैं। ओबेरॉय इटरनिया प्रोजेक्ट में रेडी-टू-मूव 3 BHK और 4 BHK अपार्टमेंट उपलब्ध हैं। दस्तावेजों के मुताबिक बच्चन परिवार द्वारा खरीदे गए ये सभी 10 फ्लैट 10,216 वर्ग फीट में फैले हैं। इतना ही नहीं बच्चन परिवार ने 10 फ्लैट के साथ 20 कार पार्किंग स्पेस भी खरीदे हैं।

ये भी पढ़ेंः- PM Mudra Yojana: पीएम मुद्रा योजना की बढ़ी लिमिट, अब 20 लाख रुपये तक का मिलेगा लोन

9 अक्टूबर को हुई थी रजिस्ट्री

दस्तावेजों के अनुसार 10 में से 8 फ्लैटों का कारपेट एरिया 1049 वर्ग फीट है जबकि बाकी 2 अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 912 वर्ग फीट है। पिता-पुत्र की जोड़ी ने 10 फ्लैटों के लिए 1.50 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और 3 लाख रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस चुकाई है। दस्तावेजों के अनुसार इन सभी फ्लैटों की रजिस्ट्री 9 अक्टूबर 2024 को हुई है।

पिता-पुत्र ने चार साल में 200 करोड़ का किया निवेश

स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार इन 10 फ्लैटों में से 6 फ्लैट अभिषेक बच्चन ने खरीदे हैं, जिनकी कीमत 14.77 करोड़ रुपये है। जबकि उनके पिता अमिताभ बच्चन ने 4 फ्लैट खरीदे हैं। स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार अमिताभ और अभिषेक बच्चन ने साल 2020 से 2024 के बीच रियल एस्टेट में कुल 200 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version