Home फीचर्ड MP Election 2023: MP के तीन दिवसीय दौरे पर अमित शाह, पदाधिकारियों...

MP Election 2023: MP के तीन दिवसीय दौरे पर अमित शाह, पदाधिकारियों संग करेंगे बैठक

MP Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज (शनिवार) से मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वह यहां विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे और प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जानकारी भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने दी।

जबलपुर में संभागीय बैठक को करेंगे संबोधित

उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री शाह दोपहर 12:50 बजे जबलपुर पहुंचेंगे और रानी दुर्गावती अस्पताल के पास शहीद शंकर शाह और रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। वे दोपहर 1:30 बजे जबलपुर भाजपा संभागीय कार्यालय में जबलपुर संभाग की संभागीय बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 3:40 बजे छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव स्थित नंदलाल शोध स्कूल मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे। शाह शाम 6:10 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में भोपाल और नर्मदापुरम संभाग की संभागीय बैठक को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें-Greater Noida: युवती को अकेला देख बिगड़ी डिलीवरी-बॉय की नियत, किया ये घिनौना काम

29 अक्टूबर को करेंगे उज्जैन में महाकालेश्वर के दर्शन

अग्रवाल ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्री अगले दिन 29 अक्टूबर को सुबह 10 बजे भोपाल के वीआईपी रोड स्थित राजाभोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद वे सुबह 11:30 बजे खजुराहो के होटल रमाडा पहुंचेंगे और सागर संभाग की संभागीय बैठक में मार्गदर्शन करेंगे। शाह दोपहर 2:50 बजे रीवा जिले के वृन्दावन गार्डन झिरिया में रीवा एवं शहडोल संभाग की संभागीय बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद वह शाम 6:30 बजे उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगे और फ्रीगंज के टावर चौक पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। रात्रि 8:30 बजे होटल रुद्राक्ष में उज्जैन संभाग की संभागीय बैठक में भाग लेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने मध्य प्रदेश प्रवास के तीसरे दिन 30 अक्टूबर को सुबह 11:30 बजे होटल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर हॉल विजय नगर, इंदौर में इंदौर संभाग की संभागीय बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 2:30 बजे होटल रेडिसन सिटी सेंटर ग्वालियर में ग्वालियर-चंबल संभाग की संभागीय बैठक में मार्गदर्शन करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version