अमेठीः यूपी के अमेठी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे पर मऊ जिले के एक ही परिवार के लोग मरीज को लेकर इलाज के लिए लखनऊ जा रहे थे। अभी स्कॉर्पियो कार बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के ऊंच गांव के पास पहुंची थी कि डीसीएम वाहन ने उसमें टक्कर मार दी।
ये भी पढ़ें..हिजाब विवाद पर कंगना रनौत के पोस्ट पर शबाना आजमी का पलटवार
भिड़ंत इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़े गए,जिसमे सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे में मरने वालों में नूरजहां, रऊफ, कमाल शामिल है। जबकि समसुद्दीन पुत्र हाजी सहाय, रिजवान पुत्र समसुद्दीन, अफसर पुत्र रियाज और अफसाना खातून पत्नी अतीक उर्रहमान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि इससे पहले मंगलवार की सुबह घने कोहरे में एक के बाद एक चार वाहन आपस में टकरा गए। दुर्घटना में एक मिनी ट्रक केे परखच्चे उड़ गए और उसके चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि ट्रेलर पर सवार एक युवक घायल हुआ है। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल विजय को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही सीओ बल्दीराय राजाराम चौधरी मौके पर पहुंच गए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)