विशेष Featured दुनिया

कौन है आफिया ? जिसे छुड़ाने के लिए पाकिस्तान ने रची अमेरिका को दहलाने की साजिश

टेक्सासः अमेरिका के टेक्सास जेल में कैद जिस पाकिस्तानी वैज्ञानिक आफिया सिद्दीकी को छुड़ाने के लिए यहूदी पूजाघर में लोगों को बंधक बना लिया गया था, उस आफिया को छुड़ाने के लिए पाकिस्तान लंबे समय से परेशान है। दरअसल आफिया को अमेरिकी सैन्य अधिकारियों के खिलाफ साजिश रचने और उन पर जानलेवा हमले कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जिसे न्यूयॉर्क कोर्ट ने 86 साल की जेल सजा सुनाई है। फिलहाल वह अमेरिका की जेल में ही बंद है। वहीं पाकिस्तान में उसे छुड़ाने के लिए प्रदर्शन भी होते रहते हैं।

ये भी पढ़ें..UP: रेलवे के भूमिगत पुल पर मिला विस्फोटक, ट्रेनों का आवागमन ठप

कौन है आफिया सिद्दीकी ?

आफिया सिद्दीकी को लेडी अलकायदा भी कहा जाता है, क्योंकि उसने जेल के भीतर रहते हुए अमेरिका को दहलाने की साजिश रची थी। पाकिस्तान के कराची में जन्मी 49 वर्षीय आफिया ने अमेरिका के प्रसिद्ध मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) से न्यूरोसाइंस में पीएचडी की है। 1995 से 2002 तक उसका पति रहा अमजद मोहम्मद खान पेशे से चिकित्सक है और अमेरिकी खुफिया एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (एफबीआई) उससे भी पूछताछ कर चुकी है। दोनों के तीन बच्चे मरियम, अहमद व सुलेमान हैं।

जेल में रहकर ही रची FBI अधिकारी को मारने की साजिश

अलकायदा से जुड़ी रही आफिया कई आतंकी घटनाओं को अंजाम देने में शामिल होने के कारण एफबीआई के लिए मोस्टवांटेड रही है। 2003 में अमेरिका को आफिया के बारे में जानकारी मिली और उसे अफगानिस्तान से गिरफ्तार कर अमेरिका भेजा गया। उसे वहां 86 वर्ष की सजा सुनाई गयी है। उसने जेल में रहते हुए भी एक एफबीआई अधिकारी को मारने की साजिश रची थी।

इसके बावजूद, पाकिस्तान आफिया को वापस लाने की कोशिशें करता रहा है। वर्ष 2018 में तो पाकिस्तान व अमेरिका के बीच एक गुप्त समझौते की बात भी सामने आयी थी, जिसमें अमेरिका ने आफिया को छोड़ने के बदले पाकिस्तान से डॉ.शकील अहमद को मांगा था। शकील वह व्यक्ति है, जिसने एक फर्जी अभियान चलाकर अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को पकड़वाने में अमेरिका की मदद की थी।

आफिया को लेडी अलकायदा भी कहा जाता

आफिया का दूसरा नाम लेडी अलकायदा भी है। यह नाम उसे ऐसे ही नहीं दिया गया। दरअसल, आफिया पर अलकायदा से जुड़े होने का अरोप है। वह एक-दो नहीं कई बड़ी आतंकी घटनाओं के पीछे रही है। उस पर अफगानिस्तान में अमेरिकी खुफिया एजेंट, सैनिकों व अमेरिका में रह रहे पाकिस्तान के पूर्व एंबेसडर हुसैन हक्कानी को मारने का आरोप है। इसके अलावा 2011 में मेगोगेट कांड की मुख्य साजिशकर्ता भी आफिया ही रही थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)