अमेरिका में तूफान और बवंडर ने मचाई भारी तबाही, अब तक 21 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

america-horrific-tornadoe

america-horrific-tornadoe

वाशिंगटनः अमेरिका के दक्षिण इलाकों में विनाशकारी तूफान और बवंडर (america horrific) जमकर तबाही मचाई। इसका सबसे ज्यादा असर अरकंसास राज्य में हुआ है। यहां के इलिनोइस में एक कंसर्ट के दौरान थियेटर की छत गिर गई। इंडियाना में भी भारी क्षति हुई है। इस विनाशकारी तूफान में अब तक 21 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। इंडियाना आपदा प्रबंधन निदेशक जिम पार्टले ने शनिवार को बताया कि सुलिवान काउंटी में कई लोग अभी भी लापता हैं।

ये भी पढ़ें..सचिवालय कर्मी और डिप्टी सीएम का करीबी बताकर करता था ठगी, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

america-horrific

उधर तूफान (america horrific) की वजह से बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हुई है और कई इलाकों में बिजली गुल रही। बारिश-तूफान और बवंडर के कारण अमेरिका के मिडवेस्ट-साउथ में कई घर और शॉपिंग सेंटर ढह गए और इलिनोइस में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान एक थिएटर की छत गिर गई। शुक्रवार की रात हुई तबाही के बाद पूरे इलाके में लोगों के मरने की खबर आ रही है। रिपोर्ट की माने तो अलग-अलग जगहों पर 60 से ज्यादा बवंडर का अलर्ट जारी किया गया है।

america-horrific
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी राज्य मिसिसिपी शहर में भी विनाशकारी बवंडर और तेज तूफान ने जमकर तबाही मचाई थी। जिससे कई घर गिर गए थे और इस वजह से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। तूफान की रफ्तार 160 किमी प्रति घंटे से ज्यादा बताई जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)