अमेरिका ने किया हाइपरसोनिक हथियार का सफल परीक्षण, चीन और रूस की बढ़ी हलचल

america

वाशिंगटनः अमेरिकी वायुसेना ने एयर लॉन्च रैपिड रिस्पांस वेपन हाइपरसोनिक का सफल परीक्षण किया है। अमेरिकी वायुसेना ने यह जानकारी दी। रिलीज के मुताबिक 14 मई को दक्षिणी कैलिफोर्निया तट पर एजीएम-183 ए एयर लॉन्च रैपिड रिस्पांस वेपन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। अमेरिकी वायुसेना ने रिलीज में कहा है कि बी-52 बाम्बर के जरिए इस वेपन को छोड़ा गया। इसका परीक्षण सफल रहा।

अमेरिकी वायुसेना के मुताबिक परीक्षण के दौरान मिसाइल ने हाइपरसोनिक हासिल की है। यह ध्वनि की गति से पांच गुना तेज रफ्तार से उड़ान भर सकता है। अमेरिका के 419वें एफएलटीएस कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल माइकल जुंगक्विस्ट ने कहा कि हमारी अत्यधिक कुशल टीम ने एयर लॉन्च किए गए हाइपरसोनिक हथियार पर इतिहास रच दिया है। हम इस गेम चेंजिंग हथियार को जल्द योद्धा तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..Jharkhand: जेडीयू नेता व पूर्व विधायक के साथ 12 नेताओं ने…

अमेरिका, चीन और रूस उन शीर्ष देशों में हैं, जो हाइपरसोनिक हथियारों में अग्रणी हैं। इनकी गति और गतिशीलता के कारण उन्हें ट्रैक करना और इंटरसेप्ट करना मुश्किल हो जाता है। इससे पहले अमेरिका ने मार्च मध्य में एक हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…