Home दुनिया पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी पर लगा 13 करोड़ का जुर्माना,...

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी पर लगा 13 करोड़ का जुर्माना, टैक्‍स चोरी पर मिली सजा

न्यूयॉर्कः अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Trump) की कंपनी पर टैक्‍स चोरी मामले में स्थानीय एक अदालत ने 16 लाख डॉलर (13 करोड़ लगभग) का जुर्माना लगाया है। ट्रंप की कंपनी को पिछले माह षडयंत्र और व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी सहित 17 कर अपराधों के लिए दोषी पाया गया। ट्रंप आर्गेनाइजेशन की सहायक कंपनियों ट्रंप कॉर्प और ट्रंप पेरोल कॉर्प पर आठ लाख दस हजार डॉलर और आठ लाख डॉलर का जुर्माना किया गया है।

ये भी पढ़ें..Himachal Earthquake: हिमाचल में फिर कांपी धरती, 8 मिनट में दो बार लगे भूकंप के झटके

अदालत ने 14 दिन के भीतर जुर्माने की राशि जमा करने के निर्देश दिए हैं। जानकारों के मुताबिक जुर्माना ट्रंप (Trump) टॉवर के एक अपार्टमेंट की कीमत से भी कम है। इसलिए कंपनी की भविष्य की योजनाओं पर कोई बड़ा असर पड़ने की संभावना नहीं है। ट्रंप की कंपनी ने कहा है कि इस निर्णय के खिलाफ सक्षम अदालत में अपील की जाएगी।

इससे पहले ट्रंप आर्गेनाइजेशन के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी एलन वीसेलबर्ग ने 17 लाख डॉलर की कर चोरी का अपराध स्वीकार किया था। उन्हें पांच माह की सजा सुनाई जा चुकी है। वीसलवर्ग को कंपनी की तरफ से रहने के लिए मुफ्त अपार्टमेंट, कार और भारी भरकम पैसा मिलता था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version