जरा हटके

2800 का खाया खाना और टिप में दिए 7 लाख, ग्राहक की 'दिलेरी' देख दंग रह गए लोग

bill

नई दिल्लीः कहते हैं कि पैसा तो हर कोई कमाता है, लेकिन खर्च करने का जिगर कुछ ही लोगों के पास होता है। वैसे जब भी आप किसी रेस्टोरेंट या होटल में जाते हैं तो वेटर की सर्विस देखकर टिप में उसे कुछ रुपए दे देते हैं। लेकिन एक शख्‍स ने वेटर को टिप इतने रुपये दिए की हर तरह उसकी चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि एक होटल में खाना खाने पहंचे इस शख्स ने करीब 2800 रुपये का भोजन किया। लेकिन शख्‍स ने वेटर को 7 लाख रुपये से ज्यादा का टिप दे दिया। वहीं इस ग्राहक की दिलेरी देख वहां मौजूद हर कोई दंग रह गया।

ये भी पढ़ें..जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से हिजबुल के दो आतंकी गिरफ्तार

2800 का बिल 7 लाख की टिप

दरअसल मामला अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित एक रेस्टोरेंट का है, यहां रेस्‍टोरेंट में सर्विस दे रहे एक वेटर को शायद ही मालूम था आज उसकी किस्‍मत खुलने वाली है। खबरों के मुताबिक रेस्‍टोरेंट में एक शख्‍स खाने के लिए पहुंचा हुआ था। उसने खाने का ऑर्ड दिया, जिसका बिल 37.93 डॉलर का आया। यह रकम भारतीय मुद्रा में लगभग 2800 रुपये होती है। खाने के बाद वेटर जब बिल लेकर आया तो शख्‍स ने उसे 10,000 डॉलर का टिप दे दिया, जो तकरीबन 7 लाख 42 हजार रुपए से अधिक होती है। इस टिप ने वेटर के साथ-साथ रेस्‍टोरेंट मालिक को भी हैरान कर दिया।

मलिक ने फेसबुक पर शेयर की बिल की फोटो

रेस्‍टोरेंट के मालिक माइकल जारेला ने फेसबुक पर इस बिल की फोटो शेयर की, जिसमें उन्‍होंने ग्राहक की उदारता के लिए उन्‍हें धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने यह भी कहा कि शुरू में उन्‍हें लगा कि ग्राहक ने संभवत: गलती से यह रकम वेटर को टिप के तौर पर दी हो, पर फिर वेटर को ग्राहक ने जो बात नसीहत के तौर पर टिप देते हुए कही थी, उससे साफ हो गया कि यह गलती थी, बल्कि वह वास्‍तव में वेटर को आर्थिक मदद पहुंचाना चाहते थे।

मलिक ने एक पोस्ट कर बताया कि हमारे रेस्टोरेंट में ग्राहक कस्टमर आया। अंदर आने के बाद उन्होंने रेस्टोरेंट के सभी कर्मचारियों से बात करने की इच्छा जताई। उसके बाद सभी कर्मचारी डाइनिंग एरिया के पास इकट्ठा हो गए। शख्स ने सभी कर्मचारियों की कड़ी मेहनत की तारीफ की और उनकी इस सर्विस, कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद दिया। सभी से बात करने के बाद उस शख्स ने अनाउंस किया कि वह 10 वर्कर में से प्रत्येक को 1,000 डॉलर की टिप देगा। यानी स्टाफ के सभी वर्कर को 10 हजार रुपए की टिप दी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)