Home उत्तराखंड वैष्णो देवी दर्शनार्थियों का दर्दनाक हादसा, अंबाला-दिल्ली हाईवे पर हुई 7...

वैष्णो देवी दर्शनार्थियों का दर्दनाक हादसा, अंबाला-दिल्ली हाईवे पर हुई 7 श्रद्धालुओं की मौत

ambala-delhi-highway-road-accident

Ambala-Delhi Highway Road Accident : अंबाला-दिल्ली हाईवे पर मोहरा के पास शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 20 से ज्यादा घायल हो गए। सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से ट्रैवलर बस में सवार होकर वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी अंबाला-दिल्ली हाईवे पर मोहरा के पास बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई।

ट्रक चालक ने लगाई थी अचानक ब्रेक

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हाईवे पर ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे से आ रही मिनी बस उससे टकरा गई। इस हादसे में मरने वाले सातों लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। पुलिस के मुताबिक हादसे में घायल तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें-केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से 6 लोगों की मौत, कईं गंभीर

अंबाला के पड़ाव थाने के SHO दिलीप ने बताया कि डॉक्टरों का कहना है कि इस हादसे में अब तक सात की मौत हो चुकी है। कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। ज्यादा गंभीर रूप से घायल लोगों को बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है। वहीं इस घटना में घायल हुए कुछ लोगों का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि कुछ घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैवलर बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इधर उधर घाटल हाईवे पर गिर पड़े। जबकि कुळ गंभीर घायल बस में ही फंस गए। हाईवे पर चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने घायलो की मदद की और पुलिस को जानकारी दी और एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।

मामले की जांच कर रही पुलिस

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, सभी लोग 23 मई को देर शाम वैष्णो देवी के लिए निकले थे। सभी एक ही परिवार के सदस्य थे। जैसे ही वह मोहरा के पास पहुंचा तो ट्रक के सामने अचानक एक वाहन आ गया। ड्राइवर ने ब्रेक लगाया तो उसकी ट्रैवलर बस अनियंत्रित होकर उससे टकरा गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
Exit mobile version