Home टॉप न्यूज़ Amazon Layoff: अमेजन बड़े पैमाने पर करेगा छंटनी, 18,000 कर्मचारियों की जाएगी...

Amazon Layoff: अमेजन बड़े पैमाने पर करेगा छंटनी, 18,000 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

Amazon

नई दिल्लीः दुनिया में मंदी के बादल मंडराने लगे हैं। ट्विटर के बाद अब दिग्गज ई-कॉमर्स कम्पनी अमेजन (Amazon) ने नये साल में अपने कर्मचारियों की छंटनी की योजना को बढ़ाकर करीब दोगुना कर दिया है। कम्पनी ने करीब 18 हजार कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है। कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एंडी जेसी ने कर्मचारियों को भेजे एक नोट में कहा कि प्रभावित कर्मियों को 18 जनवरी से इसकी सूचना दी जाएगी।

ये भी पढ़ें..52 साल पहले आज ही के दिन हुई थी वनडे क्रिकेट की शुरुआत, इन टीमों के बीच खेला गया था मुकाबला

इस बार कम्पनी के सीईओ ने खुद सामने आकर कहा कि लागत घटाने के लिए करीब 18 हजार कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी। इससे पहले कम्पनी ने 10 हजार कर्मचारियों को निकालने की बात कही थी। अमेजन (Amazon) के सीईओ ने अपने कर्मचारियों को भेजे नोट में कहा है कि कारोबार पर हुए असर के बीच कम्पनी की लागत घटाने के लिए छंटनी जरूरी हो गई है। इसके लिए जिन कर्मचारियों को निकाला जा रहा है, उन्हें 18 जनवरी से इसकी सूचना मिलनी शुरू हो जाएगी।

गौरतलब है कि अमेजन ने नवम्बर, 2022 में ही छंटनी का ऐलान किया था लेकिन तब कोई निश्चित संख्‍या नहीं बताई थी। हालांकि, कुछ सूत्रों का कहना था कि तब कम्पनी 10 हजार कर्मचारियों को निकालने का प्‍लान बना रही थी। फिलहाल कम्पनी ने इस आंकड़े को करीब दोगुना तक बढ़ा दिया है और इसी महीने से प्रभावित कर्मचारियों को इसकी जानकारी मिलनी शुरू भी हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि यह छंटनी कम्पनी में काम करने वाले कुल कर्मचारियों की करीब 6 फीसदी रहेगी। अमेजन में फिलहाल कॉरपोरेट वर्कफोर्स के तौर पर तीन लाख से ज्यादा कर्मचारी हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version