Featured दिल्ली टॉप न्यूज़ बिजनेस

Amazon में बड़े पैमाने पर छंटनी प्रक्रिया शुरू, कर्मचारियों को पत्र लिखकर कही गई ये बात

Amazon
Amazon

नई दिल्लीः ट्विटर-फेसबुक के बाद अमेरिका की दिग्गज ई-कॉमर्स कम्पनी अमेजन (Amazon) ने भी बढ़ती आर्थिक मंदी के बीच अपना खर्च कम करना शुरू कर दिया है। इसके तहत कम्पनी ने नौकरियों में कटौती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे एक दिन पहले अमेजन के हार्डवेयर प्रमुख डेव लिम्प ने कर्मचारियों को पत्र लिखा है।

ये भी पढ़ें..Rubina Dilaik ने डांसिंग पार्टनर Sanam के साथ दिये किलर पोज, फैंस बोलेः नजर न लगे..

रिपोर्ट के मुताबिक ई-कॉमर्स कम्पनी अमेजन (Amazon) में नौकरी की यह कटौती डिवाइस यूनिट पर केंद्रित है, जिसमें वॉयस-असिस्टेंट एलेक्सा और इसके रिटेल व मानव संसाधन डिवीजन भी शामिल हैं। अमेजन कर्मचारियों को लिखे पत्र में हार्डवेयर प्रमुख ने कहा है कि कई दौर की समीक्षा के बाद हमने कुछ टीमों व कार्यक्रमों को पुनर्गठित करने का फैसला किया है, जिससे अब कुछ भूमिकाओं की जरूरत नहीं होगी।

10 हजार कर्मचारियों की जाएगी नौकारी

उल्लेखनीय है कि एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर के बाद अमेजन जल्द ही अपने 10 हजार कर्मचारियों को निकाल सकती है। ऐसे में छंटनी की संख्या 10,000 के आसपास रहती है, तो यह सबसे बड़ी छंटनी होगी। हालांकि, यह कम्पनी के कार्यबल के एक फीसदी से भी कम है, क्योंकि अमेजन वैश्विक स्तर पर 16 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार देता है। बता दें अमेजन के अलावा, यूएस टेक दिग्गज मेटा और ट्विटर ने भी बड़े पैमाने पर छंटनी की घोषणा की है और कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।

https://twitter.com/ani_digital/status/1593049157727850497?s=20&t=BfpYmHAMFBIb58r86uiHAA

जानें क्यों कम्पनियां कर रही हैं छंटनी

दरअसल एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना महामारी के दौरान अपने रिकॉर्ड पर सबसे अधिक लाभदायक समय का अनुभव करने के बाद अमेजन की वृद्धि दो दशकों में सबसे कम दर तक धीमी हो गई। महामारी के दौरान उपभोक्ताओं द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग में तेजी देखी गई थी। ट्विटर, मेटा और माइक्रोसॉफ्ट के बाद अब अमेजन नवीनतम तकनीकी कम्पनी बन गई है जो संभावित आर्थिक मंदी से निपटने के लिए अपने कर्मचारियों की संख्या में भारी कटौती कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)