Featured जम्मू कश्मीर

Amarnath Yatra: 'बाबा बर्फानी' के दर्शन को श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था भी रवाना

Amarnath-Yatra-min-1

जम्मूः कोविड की वजह से 3 साल के गैप के बाद अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) बुधवार से शुरू हो गई है। जम्मू- कश्मीर के हिमालयी गुफा मंदिर में गुरुवार से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए 5,770 तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था जम्मू से घाटी के लिए रवाना हुआ। अधिकारियों ने कहा कि 5,770 तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को भगवती नगर आधार शिविर से रवाना किया गया, जिसमें उत्तरी कश्मीर के बालटाल आधार शिविर के 1,670 और पहलगाम आधार शिविर के 4,100 तीर्थयात्री शामिल हैं।

ये भी पढ़ें..उद्धाव ठाकरे के इस्तीफे के बाद भाजपा खेमे में जश्न शुरू, पार्टी नेताओं ने फडणवीस को दी बधाई

अधिकारियों ने कहा, "150 वाहन पहलगाम के रास्ते (Amarnath Yatra) जाने वाले तीर्थयात्रियों को ले जा रहे हैं, जबकि 81 वाहन बालटाल केके रास्ते जाने वाले तीर्थयात्रियों को ले जा रहे हैं।" 14 किलोमीटर लंबे ट्रेक के दौरान तीर्थयात्रियों के साथ पोनीवाला, पोर्टर्स, गाइड और एस्कॉर्ट के रूप में काम करने वाले स्थानीय लोग बालटाल आधार शिविर से गुफा मंदिर तक जा रहे हैं।

बालटाल मार्ग का उपयोग करने वाले यात्री उसी दिन गुफा मंदिर में दर्शन के बाद आधार शिविर में लौट आएंगे। बालटाल में तीर्थयात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं भी उपलब्ध हैं। इस साल अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू हो रही है और 11 अगस्त को समाप्त होगी। 43 दिनों तक चलने वाली यात्रा में इस बार हर दिन 20 हज़ार यात्रियों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग ने गुरुवार को यात्रा के दोनों मार्गो पर शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की है।

अर्थसैनिक बल तैनात

उल्लेखनीय है कि तीर्थयात्रा में किसी तरह की रुकावट ना आए इसके लिए BSF, CRPF, ITBP और SSB की टुकड़ियां रहेंगी। बता दें कि अमरनाथ यात्रा तीन साल से नहीं हो रही थी। पहले अनुच्छेद 370 और फिर कोरोना के कारण यात्रा रोक दी गई थी। यात्रियों को प्रशासन ने रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टैग यानी RFID टैग दिए हैं ताकि गाड़ियों पर निगरानी रखी जा सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)