Featured जम्मू कश्मीर

Amarnath Yatra 2022: कड़ी सुरक्षा में पहला जत्था रवाना, बम-बम भोले के जयघोष से गूंजा जम्मू

amarnath-yatra-min

जम्मूः जम्मू-कश्मीर स्थित आधार शिविर भगवती नगर से आज सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहला जत्था रवाना बाबा बर्फानी (Amarnath Yatra) के दर्शन के लिए रवाना हो गया। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा ने जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उत्तर कश्मीर बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुए 717 तीर्थयात्रियों समेत जत्थे को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सुबह मंत्रोच्चार के बीच जत्थे को रवाना किया।

ये भी पढ़ें..उदयपुर हत्याकांड: आरोपी के रिश्तेदार हैं शर्मिंदा, पुलिस ने भाई के घर की बढ़ाई सुरक्षा

इसके अलावा उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तीर्थयात्रियों (Amarnath Yatra) की मंगलमय और सुरक्षित आध्यात्मिक यात्रा के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उनके साथ जम्मू शहर के मेयर चंद्रमोहन गुप्ता, डिप्टी मेयर, भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र राणा, डिवीजनल कमिश्नर रमेश कुमार, डीसी जम्मू अवनी लवासा व अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सदस्य भी मौजूद रहे। वहीं देशभर से हजारों शिवभक्तों के जम्मू पहुंचने से पूरा माहौल भक्तिमय बन गया है। भीषण गर्मी और उमस के बावजूद भक्तों में भारी उत्साह है। इस दौरान पूरा शहर बम-बम भोले के जयघोष से गूंज उठा।

30 जून से 11 अगस्त तक चलेगी यात्रा

बता दें कि 30 जून से शुरू हो रही है अमरनाथ यात्रा 11 अगस्त को रक्षा बंधन त्योहार के अवसर पर श्रावण पूर्णिमा पर समाप्त होगी। तीर्थयात्री एक काफिले में सुरक्षा बलों के साथ घाटी के लिए रवाना हुए। यात्रा के उत्तरी कश्मीर बालटाल और दक्षिण कश्मीर पहलगाम दोनों रास्तों पर सेना, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और स्थानीय पुलिस के सुरक्षा बल तैनात हैं। पहली बार, अधिकारियों ने प्रत्येक तीर्थयात्री को रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) टैग जारी किया है, ताकि सुरक्षा में कोई कमी न रहे। मौसम विभाग ने बुधवार को दोनों यात्रा मार्गो पर शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की है। अधिकारियों ने कहा है कि इस साल लगभग आठ लाख तीर्थयात्रियों के यात्रा करने की उम्मीद है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)