लखनऊः आज उत्तर प्रदेश आधा दर्जन से अधिक एक्सप्रेस-वे (ई-वे) के जरिए तेजी से प्रदेश के जिलों को जोड़ रहा है। राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक, प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद पिछले सात सालों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में यूपी में ई-वे का लंबा जाल बिछाया गया है। इसके साथ ही, प्रदेश में लिंक ई-वे और संपर्क ई-वे की बड़ी श्रृंखला भी स्थापित की जा रही है, जिसके जरिए छोटे-छोटे जिलों को भी बड़े ई-वे से जोड़ा जा रहा है। इससे न सिर्फ यात्रा आरामदायक होगी, बल्कि यात्रा में होने वाली देरी भी कम होगी। चार्जिंग स्टेशन और जन सुविधा केंद्र विकसित किए जाएंगे
फिलहाल प्रदेश में बलिया लिंक ई-वे (131 किमी) के अलावा चित्रकूट लिंक ई-वे (15.20 किमी), आगरा लखनऊ ई-वे से पूर्वांचल ई-वे लिंक एक्सप्रेसवे (61.60 किमी), गंगा एक्सप्रेसवे से आगरा एक्सप्रेसवे वाया फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे (93 किमी), यमुना एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे वाया बुलंदशहर लिंक एक्सप्रेसवे (84 किमी) निर्माणाधीन या प्रस्तावित हैं। इन लिंक ई-वे के किनारे जहां सोलर पार्क विकसित किए जाएंगे, वहीं इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन और जन सुविधा केंद्र भी विकसित किए जाएंगे।
शुरुआत में Link Expressway 4 और 6 लेन के होंगे
योगी सरकार प्रदेश में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एक्सप्रेसवे और लिंक एक्सप्रेसवे का जाल बुन रही है। बलिया लिंक एक्सप्रेसवे की बात करें तो यह गाजीपुर से बलिया के बीच की दूरी को कवर करेगा। इसके लिए एनएचएआई की ओर से 1600 करोड़ रुपये दिए गए हैं। चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे शुरुआत में 4 लेन का होगा और भविष्य में इसे 6 लेन का बनाया जाएगा। यह बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को अहमदगंज से जोड़ेगा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाला लिंक एक्सप्रेसवे शुरुआत में 6 लेन का होगा और भविष्य में इसे 8 लेन का बनाया जाएगा। 61.60 किलोमीटर लंबे इस लिंक एक्सप्रेसवे की लागत करीब 4500 करोड़ रुपये होगी।
यह भी पढ़ेंः-CM नीतीश की बड़ी मांग को मोदी सरकार ने ठुकराया, बिहार के 13 करोड़ लोगों का सपना हुआ चकनाचूर
6500 करोड़ रुपये से बनेगा फर्रुखाबाद Link Expressway
इसी तरह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के बीच फर्रुखाबाद से होकर जाने वाला लिंक एक्सप्रेसवे भी शुरुआत में 6 लेन का होगा और भविष्य में इसे 8 लेन का बनाया जाएगा। 93 किलोमीटर लंबे इस लिंक एक्सप्रेसवे की अनुमानित लागत 6500 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसी तरह, निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने वाले बुंदेलखंड लिंक एक्सप्रेसवे की लंबाई भी 84 किलोमीटर होगी, जिसके निर्माण पर 6 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)