Allu Arjun, Pushpa: साउथ फिल्म के सुपरस्टार अभिनेता अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी अगली फिल्म पुष्पा 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि पुष्पा 2 साल 2021 में रिलीज हुई पुष्पा का अगला पार्ट हैं। पुष्पा अल्लू अर्जुन के करियर की सुपरहिट पैन इंडिया फिल्म हैं। बहुत सारी कंपनियां ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स को ब्रांड प्लेसमेंट के लिए अप्रोच कर रही हैं। हालांकि पुष्पा के मेकर्स ने पैसे की वजह से अपने उसूलों से समझौता नहीं किया हैं। यही कारण है कि अभिनेता अल्लू अर्जुन ने फिल्म के लिए आए 10 करोड़ के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया है।
Allu Arjun को पसंद आई Ranbir Kapoor की फिल्म Animal, Rashmika Mandanna के लिए कही ये बात
Allu Arjun को मिला बड़ा ऑफर
बता दें कि, फिल्मों में जब किसी कंपनी का लोगो या नाम सुनने को मिलता है तो ये नैचुरल नहीं होता। उनको फिल्म के साथ अलग से जोड़ा जाता है। जिस ब्रांड्स का ज़िक्र किया जाता है वो फिल्म के प्रोड्यूसर को पैसा देते हैं। इस प्रोसेस को प्रोडक्ट प्लेसमेंट या ब्रांड इंटीग्रेशन कहा जाता है। जैसे इससे पहले कई बड़ी फिल्मों में ऐसा हो चुका हैं।
Allu Arjun ने किया इंकार
बता दें कि पुष्पा 2 के साथ एक शराब और तंबाकू कंपनी जुड़ना चाहती थी, उनकी ये मांग की थी कि, अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पा को सिगरेट पीते या कुछ चबाते हुए फिल्म में दिखाया जाए। हालांकि, अल्लू अर्जुन ने ऐसा करने से इंकार कर दिया। उनका कहना है कि वो इस तरह के ब्रांड्स को प्रमोट करने को लेकर सहज नहीं हैं।
बता दें कि, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्स हैं जो गुटखा बनाने वाली कंपनियों के इलायची वाले प्रोडक्ट का एड कर रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)