Home उत्तर प्रदेश इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पासपोर्ट नवीनीकरण को लेकर जारी किया आदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पासपोर्ट नवीनीकरण को लेकर जारी किया आदेश

allahabad-high-court

Jalaun News : पासपोर्ट नवीनीकरण को लेकर “हाईकोर्ट” ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा है कि, अगर आपराधिक मुकदमा विचाराधीन है तो पासपोर्ट को रिन्यू कराने से रोका नहीं जा सकता है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जालौन निवासी एक व्यक्ति की याचिका पर सुनवाई करते हुए, पासपोर्ट अधिकारी को पासपोर्ट के नवीनीकरण करने के आदेश दिए है।

याचिकाकर्ता के खिलाफ FIR दर्ज  

दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जालौन जिले के निवासी सैय्यद गयासुद्दीन के पासपोर्ट के रिन्यू न होने पर पासपोर्ट अधिकारी को निर्णय लेने का निर्देश दिया है। वहीं याची के खिलाफ थाना कोतवाली कालपी में FIR दर्ज है। जिसकी वजह से पासपोर्ट का नवीनीकरण नहीं किया जा रहा है। बता दें, पासपोर्ट की अवधि 26 जून 2023 को समाप्त हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के CRPF स्कूल के पास जोरदार धमाका, लोगों में दहशत, जांच में जुटी पुलिस

Jalaun News : पासपोर्ट के नवीनीकरण याचिका को किया निस्तारित 

यह आदेश न्यायमूर्ति शेखर बी सराफ तथा न्यायमूर्ति विपिन चंद्र दीक्षित की खंडपीठ ने याची गयासुद्दीन के अधिवक्ता चन्द्र कान्त त्रिपाठी को सुनकर दिया है। भारत सरकार के अधिवक्ता ने याचिका का विरोध किया। कोर्ट ने पवन कुमार राजभर बनाम भारत संघ केस का हवाला देकर कहा कि, आपराधिक प्रक्रिया विचाराधीन होने पर पासपोर्ट के नवीनीकरण को रोका नहीं जा सकता है, और याचिका को निस्तारित कर दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version