नए कोरोना का डरः यूके में सभी प्रकार के ट्रैवल कॉरिडोर बंद, पीएम ने की ये घोषणा

55
United Kingdom, May 12 (ANI): Britain's Prime Minister Boris Johnson speaks during a parliament session made up of a mix of Chamber participants and remote participants, amid the coronavirus disease (COVID-19) outbreak, in the House of Commons Chamber in London on Monday. (REUTERS Photo)

लंदनः यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को घोषणा की है कि यूके में कोरोना का नया प्रकार का पता लगने और इसका खतरा बढ़ने के कारण सभी ट्रैवल कॉरिडोर्स को बंद कर दिया गया है।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विदेशों से आने वाले लोगों को देश में आने से पहले कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।

यह निर्णय सोमवार सुबह चार बजे से प्रभावी होगा। इस नियम के तहत विदेशों से आनेवाले लोगों को पहले अपनी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी और इनके आने पर इन्हें एकांतवास (आइसोलेशन) में जाना होगा और 10 दिनों तक क्वारनटीन में रहना होगा।

यह भी पढ़ेंः-आज यूपी में 31,700 लोगों को लगेगी वैक्सीन, सीएम योगी ने बताया ऐतिहासिक महाभियान

देश में प्रवेश करने से पहले 72 घंटों में कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट दिखानी होगी। साथ ही पैसेंजर लोकेटर फॉर्म भी जमा कराना होगा। यात्रा प्रारंभ होने से पहले इसे दिखाना होगा। जॉनसन ने यह भी बताया कि अगर नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा। यूके के पर्यटन विभाग की ओर से कहा गया है कि इन नए नियमों की समीत्रा 15 फरवरी से की जाएगी।