अकाली दल के सभी विधायक 5 दिनों के लिए विधानसभा से निलंबित, स्पीकर ने दिए ये निर्देश

चंडीगढ़ः पंजाब विधानसभा में शुक्रवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के संबोधन के दौरान अकाली दल के विधायकों द्वारा बार-बार टोकाटाकी, हंगामा और नारेबाजी करने पर स्पीकर ने सदन में उपस्थित सभी अकाली विधायकों को 10 मार्च तक निलंबित कर दिया।

स्पीकर राणा केपी सिंह ने कहा कि बार बार चेतावनी देने के बावजूद अकाली दल के विधायकों ने पीठ की तौहीन की और सदन की कार्रवाई में बाधा डाली। इसी के चलते सदन में उपस्थित अकाली दल के विधायकों को नामित करते हुए निलंबित किया गया है। उल्लेखनीय है कि पंजाब विधानसभा का सत्र 10 मार्च तक चलना है।

इसके बाद स्पीकर ने एक बार फिर से सदन की कार्रवाई को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया और मार्शलों को हिदायत दी कि वह अकाली विधायकों को सदन से बाहर कर दें। निलंबित किए जाने के बाद सभी अकाली विधायक सदन के भीतर ही फर्श पर बैठ गए, जिस पर मार्शलों ने उन्हें बल पूर्वक बाहर निकाल दिया।

यह भी पढ़ेंः-प्रधानमंत्री ने कहा- केंद्र की नीति और रणनीति हर तरह से स्पष्ट, रोजगार को लेकर कही ये बात

इससे पहले सीएम ने कहा कि सरकार ने तीन कृषि कानून पर संशोधन बिल पास किए। सुखबीर बादल ने मुझे पत्र लिखा कि तीनों बिल ठीक हैं और अब ये विरोध कर रहे हैं। इसी दौरान सीएम द्वारा हरसिमरत कौर बादल का ज़िक्र करने पर अकालियों ने फिर शोर मचाना शुरू कर दिया।