Home मनोरंजन Alka Yagnik इस रेयर बीमारी का हुईं शिकार, लोगों को किया सावधान

Alka Yagnik इस रेयर बीमारी का हुईं शिकार, लोगों को किया सावधान

alka-yagnik
alka-yagnik

Alka Yagnik: दिग्गज गायिका Alka Yagnik इस वक्त एक गंभीर बीमारी का सामना कर रहीं है। अलका ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट करते हुए बताया कि, यही कारण था कि वह कुछ समय से एक्टिव नहीं थी। साथ ही उन्होनें ये भी कहा कि, इस बड़े झटके ने उन्हें चौंका दिया है। और अब वो इस बीमारी से उबरने की कोशिश कर रहीं है। वहीं फैंस को भी उनकी काफी चिंता हो रही है।

अलका ने पोस्ट शेयर कर बताई परेशानी 

17 जून को Alka Yagnik ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए सभी से उनके लिए प्रार्थना करने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने बताया कि, कुछ हफ़्ते पहले, जब मैं एक फ्लाइट से बाहर निकली, तो मुझे अचानक लगा कि मैं कुछ भी सुन नहीं पा रही हूं, इस घटना के बाद के हफ़्तों में कुछ हिम्मत जुटाकर, मैं अपने सभी दोस्तों और शुभचिंतकों के लिए अब अपनी चुप्पी तोड़ना चाहती हूं जो मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं एक्शन में क्यों गायब हूं”।

साथ ही उन्होंने आगे कहा, कि “मेरे डॉक्टरों ने वायरल अटैक के कारण एक रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस के रूप में इसका डायगनोज किया है, इस अचानक, बड़े झटके ने मुझे पूरी तरह से चौंका दिया है। हालांकि, मैं इससे उबरने की कोशिश कर रही हूं, कृपया मुझे अपनी प्रार्थनाओं में रखें”।

ये भी पढ़ें: Sonakshi Sinha Wedding: जहीर के रंग में रगने को तैयार सोनाक्षी, इन दिन होगी दोनों की हल्दी

अलका ने लोगों को किया सावधान 

दरअसल, गंभीर बीमारी के चलते Alka Yagnik ने अपनी सुनने की क्षमता खो दी है, वहीं उन्होनें एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस को तेज़ आवाज़ वाला म्यूजिक और हेडफ़ोन के संपर्क में आने से सावधान रहने को कहा। साथ ही कहा, अपने फैंस और युवा कलीग्स के लिए, मैं कहूंगी बहुत तेज़ आवाज़ वाले संगीत और हेडफ़ोन के संपर्क में आने से सावधानी बरतें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version