Alia Bhatt Christmas Celebration: दुनिया में भर में क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर हैं। भारत में भी क्रिसमस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। वहीं एक दिन पहले ही क्रिसमस की धूमधाम दिखाई भी देने लगी। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैन्स को क्रिसमस सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है।
आलिया ने अपनी Pet Cat के साथ ही साझा की तस्वीरें
तस्वीरों में आलिया अपने सजे हुए क्रिसमस ट्री के बैकग्राउंड में अपनी बिल्ली ‘एडवर्ड’ के साथ घूमती नजर आईं। आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर भी तस्वीरों की एक श्रृंखला साझा की। इसमें बैकग्राउंड में एक खूबसूरती से सजा हुआ क्रिसमस ट्री है। आलिया ने अपनी Pet Cat एडवर्ड को दिखाते हुए अपने प्रशंसकों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी।
ये भी पढ़ें..Anil Kapoor Birthday: 67 साल के हुए बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर, संघर्षों से भरा रहा सफर
इंस्टाग्राम स्टोरीज पर साझा की गई तस्वीरों में ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ अभिनेत्री ने क्रिसमस ट्री के सामने पोज देती नजर आई। इस दौरान आलिया ने सफेद और लाल रंग का फ्लोरल पैंट सूट पहना हुआ है। इस ड्रेस में आलिया काफी खूबसूरत दिख रही है। आलिया ने फोटो को कैप्शन दिया, “म्याऊं क्रिसमस”, इसके बाद एक लाल दिल वाला इमोजी।
हार्ट ऑफ स्टोन से किया हॉलीवुड में डेब्यू
आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार अमेरिकी जासूसी एक्शन थ्रिलर ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से हॉलीवुड में भी डेब्यू किया। उनकी अगली फिल्म ‘जिगरा’ आने वाली है, जो अगले साल 27 सितंबर को रिलीज होगी। आलिया को इसी साल ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड मिला था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)