मुंबईः फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी हॉलीवुड डेब्यू ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग खत्म करके भारत लौट आई हैं। इसकी जानकारी खुद अभिनेत्री ने फैंस को दी। आलिया भट्ट को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उनका बेबी बंप भी साफ नजर आ रहा था। एयरपोर्ट पर आलिया को लेने उनके पति व अभिनेता रणबीर कपूर थे।
रणबीर एयरपोर्ट के बाहर अपनी कार में एक्ट्रेस के आने का इंतजार कर रहे थे। वहीं जैसे ही आलिया ने रणबीर को कार में देखा वह बेहद खुष हुईं और बेबी कहते हुए कार में बैठकर रणबीर को गले से लगा लिया। इस दौरान रणबीर और आलिया की वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
ये भी पढ़ें..कुलदीप बिश्नोई ने की अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात,…
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे फेमस सेलिब्रिटी कपल में से एक है। दोनों ने इसी साल 14 अप्रैल को शादी रचाई थी। हाल ही में आलिया ने फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी की भी जानकारी दी थी। रणबीर आलिया की जोड़ी और केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद है और फैंस इन्हें प्यार से रणबेलिया बुलाते हैं। यह जोड़ी जल्द ही अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आयेगी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…