Home फीचर्ड Alia Bhatt Birthday Special: ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ नहीं इस फिल्म से...

Alia Bhatt Birthday Special: ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ नहीं इस फिल्म से आलिया भट्ट ने की थी अभिनय की शुरूआत

alia-bhatt

मुंबईः बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज यानी 15 मार्च को अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। आलिया ने हमेशा अपनी एक्टिंग से सभी का मनोरंजन किया है। आलिया ने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि ये आलिया भट्ट की पहली फिल्म नहीं थी। आलिया ने महज 6 साल की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ नहीं, बल्कि ‘संघर्ष’ आलिया की पहली फिल्म थी। इस फिल्म में आलिया भट्ट ने प्रीति जिंटा के बचपन का किरदार निभाया था।

ये भी पढ़ें..इस नाइट क्लब में संस्कृत के गानों व भजनों पर झूमते…

आलिया ने महज तीन महीने में 16 किलो वजन कम किया था। बता दें कि उनकी स्टूडेंट ऑफ द ईयर, हाइवे, टू स्टेट्स, हम्टी शर्मा की दुल्हनियां, गली बॉय, ब्रह्मास्त्र, गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्में सुपरहिट हो चुकी हैं। आलिया भट्ट बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं और अब एक बच्ची की मां हैं। आलिया और रणबीर कपूर के घर नन्ही परी आई है, उनकी बेटी का नाम राहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version