Home उत्तराखंड Uttrakhand Rain : 15 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों...

Uttrakhand Rain : 15 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में दी गई चेतावनी

uttrakhand-rain

Uttrakhand Rain: उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। जिसकी वजह से कहीं लैंडस्लाइड तो कहीं बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने जाने वाले लोगों को हो रही है। इसके साथ ही चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं मौसम विभाग ने अगले 15 अगस्त तक भारी बारिश के हालात को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली भी चमकने की संभावना है और इस दौरान कई जिलों में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा देखने को मिल सकता है। वहीं मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने और आपातकालीन स्थिति में मदद के लिए स्थानीय प्रशासन से संपर्क करने की सलाह दी है।

इन जिलों में दी गई चेतावनी

  • उत्तरकाशी
  • चमोली
  • रुद्रप्रयाग
  • पिथौरागढ़
  • बागेश्वर

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बारिश का तांडव, मूसलाधार वर्षा से बहा मंदिर, पांच हाईवे बंद, लोग अस्त-व्यस्त

Uttrakhand Rain: भूस्खलन की मार झेल रहे मार्ग    

लगातार हो रही बारिश का साइड इफेक्ट भी देखने को मिल रहा है। पहले से ही भूस्खलन की मार झेल रहे मार्गों की स्थिति अभी भी खतरे से खाली नहीं है। वहीं अब भूस्खलन जोन में 200 मीटर तक लंबी खड़ी पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिर भी रहे हैं। ऐसे में यहां पर आवाजाही करना अपनी जान को जोखिम में डालने के बराबर है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version