मध्य प्रदेश

उदयपुर की घटना के बाद MP में अलर्ट, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गहलोत पर लगाए गंभीर आरोप

Narottam-Mishra-min

भोपालः उदयपुर में हुए हत्याकांड को लेकर मध्य प्रदेश में भी पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने हत्याकांड को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दहशतगर्दों से निपटने में राजस्थान सरकार अकर्मण्य साबित हो रही है। लगता है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने दंगाइयों के सामने घुटने टेक दिए हैं। ऐसे मुख्यमंत्री को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

ये भी पढ़ें..उदयपुर हत्याकांड: आरोपी के रिश्तेदार हैं शर्मिंदा, पुलिस ने भाई के घर की बढ़ाई सुरक्षा

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में शांति का माहौल है, लेकिन राजस्थान की घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति के कारण राजस्थान का तालिबानीकरण हो रहा है। उदयपुर की घटना दरिंगदी की पराकाष्ठा है। आईएसआईएस की तरह निर्दोष की हत्या करना बताता है कि कश्मीर, केरल, बंगाल के बाद अब राजस्थान भी कट्टरपंथियों का गढ़ बनता जा रहा है। राजस्थान सरकार दशहतगर्दों से निपटने में विफल हो रही है।

संस्कृति बचाओ मंच ने फूंका गहलोत का पुतला

उदयपुर की घटना के विरोध में बुधवार को भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान मंच के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका। मंच के पदाधिकारियों ने घटना को सोची-समझी साजिश बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

मध्य प्रदेश के नेताओं ने जताई चिंता

दरअसल उदयपुर की घटना को लेकर मध्य प्रदेश में भाजपा के नेताओं ने चिंता जताई है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट कर कहा कि उदयपुर में हुई हिंसक घटना चिंता का विषय है, अपराधियों पर ऐसी कार्रवाही हो कि उदाहरण बने। राजस्थान सरकार की सामर्थ्य को अपराधियों की चुनौती है। सभी राष्ट्रभक्त शांति एवं सामंजस्य बनाए रखें। वहीं, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इस घटना से स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस के संरक्षण में देश, प्रदेश और समाज सुरक्षित नहीं है। उन्होंने घटना के दोषियों को ऐसी सजा देने की मांग की, जो उदाहरण बन जाए।

भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ट्वीट के माध्यम से कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा- धिक्कार है, हिंदुओं की हत्यारी राजस्थान अशोक गेहलोत सरकार इस्तीफा दे। उदयपुर के कन्हैयालाल की जघन्य हत्या। कांग्रेस पोषित आतंकवाद की योजना का क्रियान्वयन राजस्थान से पुनः प्रारंभ। संभलकर हिंदू, हिंदुस्तान कांग्रेस अभी भी जिंदा है और देश शर्मिंदा है। शहीद कन्हैयालाल अमर-रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)