Home मनोरंजन Bhagam Bhag 2: Akshay Kumar की कॉमेडी फिल्म ‘Bhagam Bhag’ का बनेगा...

Bhagam Bhag 2: Akshay Kumar की कॉमेडी फिल्म ‘Bhagam Bhag’ का बनेगा सीक्वल

film-bhagam-bhag-again

Bhagam Bhag 2 : साल 2006 में रिलीज हुई अक्षय कुमार, परेश रावल और गोविंदा की फिल्म ‘भागम भाग’ तो सभी को याद होगी। इस फिल्म ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। बता दें, इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। सोशल मीडिया पर फिल्म के कई मीम्स भी वायरल हुए। वहीं अब इस फिल्म के सीक्वल की चर्चा हो रही है। फिल्म के सीक्वल के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं।

जल्द शुरु होगी फिल्म ‘Bhagam Bhag 2’ की शूटिंग  

अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल की तिकाड़ी एक बार फिर पर्दे पर आ रही हैं। ‘भागम भाग अगेन’ (Bhagam Bhag 2) इस वक्त चर्चा में है। रिपोर्ट के मुताबिक, सरिता अश्विन वर्दे ने भागम एपिसोड के राइट्स खरीद लिए हैं। फिल्म का निर्माण शेमारू एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर किया जाएगा। हेरा फेरी और भागम भाग फ्रेंचाइजी में अक्षय कुमार का होना पहले ही तय हो चुका है। लेखकों की एक नई टीम स्क्रिप्ट पर काम कर रही है। इसलिए जल्द ही फिल्म के सीक्वल की घोषणा की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Kartik Aryan: शादी के सवाल पर शर्माए कार्तिक आर्यन, वीडियो वायरल

‘खेल खेल में’ में नजर आएंगे Akshay Kumar  

अक्षय कुमार हाल ही में कॉमेडी ड्रामा ‘खेल खेल में’ में नजर आए थे। इसके अलावा वह अपनी ‘वेलकम टू जंगल’, ‘भूत बंगला’ में भी नजर आएंगे। फैंस इन दोनों फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘Bhagam Bhag 2’ अगले साल के अंत तक या 2026 में रिलीज होने की संभावना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 
Exit mobile version