मुंबईः फिल्म ‘पृथ्वीराज’ से बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर शनिवार को अपना 25वां बर्थडे मना रही हैं। इस खास मौके पर उनकी आगामी फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के को-स्टार अक्षय कुमार ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिये खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। अक्षय कुमार ने मानुषी के साथ अपनी एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा-मुझे पता है कि आपने अपने डेब्यू का काफी लम्बा इंतजार किया है। लेकिन आपने इसे एक राजकुमारी की तरह अत्यंत शिष्टता और गरिमा के साथ प्रबंधित किया। अब वक्त आ गया है… जन्मदिन की बधाई। मानुषी छिल्लर, आपको जीवन की सारी खुशियां मिले।
I know the wait for your debut has been a long one,but you managed it just like a Princess with utmost poise and dignity. Now it’s almost time…Happy birthday @ManushiChhillar , wishing you all the happiness in life. pic.twitter.com/8TEHdVSPtA
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 14, 2022
14 मई 1997 को हरियाणा के हिसार में जन्मी मानुषी छिल्लर एक ट्रेंड कुचिपुड़ी डांसर हैं। मानुषी के पिता डॉ. मित्र बासु छिल्लर एमडी और मां डॉ. मंजू छिल्लर बायोकेमिस्ट्री में एमडी हैं। मानुषी ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल से की। वहीं, वह सोनीपत के भगत फूल सिंह सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं। इसके साथ ही वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) में भी एक्टिंग वर्कशॉप का हिस्सा रही हैं। साल 2016 में मानुषी ने कॉलेज कैंपस में एक कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और फाइनलिस्ट बनीं।
ये भी पढ़ें..चिंतन शिविर के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका, सुनील जाखड़ ने…
साल 2017 में उन्हें फेमिना मिस इंडिया में हरियाणा को रिप्रेजेंट करने का मौका मिला। मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद मानुषी ने पढ़ाई से एक साल का ब्रेक लिया और मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का हिस्सा बनने चीन के सनाया पहुंचीं। साल 2017 में ही मानुषी ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता और देश का मान बढ़ाया। मानुषी छिल्लर जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘पृथ्वीराज’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी में हैं। फिल्म में वह राजकुमारी संयोगिता के किरदार में हैं। यह फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा मानुषी फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली में भी नजर आएंगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…