Akshay Kumar, Mumbai: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों कई प्रोजेक्ट को लेकर व्यस्त हैं। जिसमें उनकी फिल्म बड़े मियां और छोटे मियां के अलावा हाउसफुल का अगला पार्ट शामिल है। इन प्रोजेक्ट्स के अलावा अक्षय कुमार कई चीजों पर काम कर रहे हैं। अब अभिनेता खेल के मैदान में अपनी नई पारी की शुरूआत करने जा रहे हैं। बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) श्रीनगर क्रिकेट टीम के मालिक बने थे।
Akshay Kumar: अक्षय कुमार को मिली भारतीय नागरिकता, पोस्ट शेयर कर दी खुशखबरी
Akshay Kumar ने दिखाई टीम की जर्सी
टीम के मालिक बनने के बाद अब अक्षय कुमार ने अपनी टीम की जर्सी भी लॉन्च कर दी है। अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। जिसमें अभिनेता औरेंज कलर की जर्सी में दिखाई दे रहे हैं। उनकी जर्सी का नंबर 9 हैं और वो हाथ में बैट लिए दिखाई दे रहे हैं। वहीं अगले स्लाइड में एक वीडियो दिखता है, जिसमे अक्षय कुमार इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग को लेकर फैंस के अंदर जोश भरते हुए नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिस पर अब तक ढेर सारे कमेंट्स और लाइक्स मिल चुके हैं। बता दें कि अक्षय कुमार बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता हैं जो कई काम करते हैं।
Akshay Kumar वर्कफ्रंट
अगर हम बात करें अक्षय कुमार के काम की तो वो कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। उनकी पिछली रिलीज फिल्म मिशन रानीगंज थी, फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया लेकिन ये सिनेमाघरों में अच्छी कमाई नहीं कर पाई। वहीं अब आने वाले साल 2024 में अक्षय कुमार की एक के बाद एक फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जिसमें ‘बड़े मियां छोटे मियां’ भी शामिल है। इस फिल्म में अक्षय के साथ पहली बार टाइगर श्रॉफ दिखाई देने वाले हैं। जिसमें दोनों कलाकारों का लार्जर दैन लाइफ एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलने वाला है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)