मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार रविवार को कोरोना संक्रमित पाये गये थे। जिसके बाद वह घर पर ही क्वारंटीन में थे, लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया है कि वह ऐहतियात के तौर पर अस्पताल में एडमिट हो गये हैं और जल्द ही स्वस्थ होकर वापस लौटेंगे। अक्षय कुमार इन दिनों मुंबई में ही अपनी फिल्म ‘रामसेतु’ की शूटिंग कर रहे थे।
वहीं अब खबरें यह भी आ रही हैं कि फिल्म रामसेतु के 45 जूनियर आर्टिस्ट भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं। इनके कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के कारण फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। इस बात की जानकारी फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने दी है। अशोक ने बताया कि फिल्म रामसेतु के सेट पर पूरी सावधानी बरतने के बावजूद भी दुख की बात है कि फिल्म के 45 जूनियर आर्टिस्ट कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं। उन सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेंःनक्सलियों पर बड़ा एक्शन! छत्तीसगढ़ दौरे पर शाह, करेंगे अफसरों के…
प्रोडक्शन ने सावधानी बरतते हुए 100 जूनियर आर्टिस्ट का कोविड 19 का टेस्ट करवाया गया था जिसमें से 45 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं अक्षय कुमार के कोरोना पाॅजिटिव होने के बाद उनके फैंस भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।