Home फीचर्ड Akshara Singh Latest Song: ‘अखियां घायल करे’ में दिखा अक्षरा सिंह का...

Akshara Singh Latest Song: ‘अखियां घायल करे’ में दिखा अक्षरा सिंह का रोमांटिक अंदाज, रिलीज होते ही वायरल हुआ सॉन्ग

actress-akshara-singh

Akshara Singh Latest Song: मुंबईः भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह का न्यू सॉन्ग ‘अखियां घायल करे’ रिलीज हो गया है। सॉन्ग में अक्षरा सिंह (Akshara Singh) बेहद रोमांटिक अंदाज में अपने प्रेमी की अदाओं का बखान करती दिख रही हैं। अक्षरा सिंह का यह रोमांटिक सॉन्ग भोजपुरी म्यूजिक लवर्स को बेहद पसंद आ रहा है। सॉन्ग में अक्षरा की सुरीली आवाज लोगों के सीधे दिल तक पहुंच रही है। वहीं सॉन्ग का वीडियो भी बेहद आकर्षक और मनोरंजक है।

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल से रिलीज होने के बाद सॉन्ग ‘अखियां घायल करे’ वायरल हो गया है। गीतकार मनोज मतलबी, संगीतकार घुंगरू और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की केमिस्ट्री भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाल मचाती रही है। तीनों ने मिलकर एक से बढ़कर एक सॉन्ग बनाए हैं। अक्षरा सिंह ने कहा कि ‘अखियां घायल करे’ एक रोमांटिक सॉन्ग है और यह यूथ को काफी पसंद आएगा। कलाकार होने के बाद हर तरह के गाने लेकर आती हूं और लोगों का मनोरंजन करने की कोशिश करती हूं।

ये भी पढ़ें..’Adipurush’ में सनी सिंह के लक्ष्मण की भूमिका पर सुनील लहरी…

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने कहा कि भोजपुरी म्यूजिक तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिसमें कलाकारों के साथ ही श्रोताओं का भी बराबर योगदान है। उन्होंने कहा कि वह बेहतरीन सॉन्ग के जरिए ऑडियंस का मनोरंजन करना चाहती हैं और फैंस के प्यार से वह इस दिशा में काम भी कर रही हैं। अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के बैक टू बैक धमाकेदार सॉन्ग भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए प्रभावकारी साबित हो रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version