नई दिल्लीः यह नवरात्रि का समय है। कोई देवी मां की आराधना में लीन है तो कोई दुर्गा पूजा पर लगने वाले मेले की तैयारियों में व्यस्त है। इसके साथ ही गीत-संगीत का मनमोहक दौर भी जारी है। इसमें अक्षरा सिंह भी किसी से पीछे नहीं हैं और एक के बाद एक गाने के साथ देवी मां के भक्तों और अपने फैंस के सामने आ रही हैं। इसी क्रम में आज एक और गाना टी-सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने में अक्षरा सिंह प्रतीकात्मक तौर पर अपने पति से अपनी बहन को बुलाने की गुजारिश कर रही हैं। यह गाना बेहद मनोरंजक है और लोगों की आम जिंदगी से प्रेरित है, जो अक्सर पूजा के साथ-साथ दुर्गा मेला भी देखना पसंद करते हैं।
वहीं, देवी गीत ‘हमरा बहिनिया के बुलाई दा ना’ को लेकर अक्षरा सिंह ने कहा कि यह गाना एक खास तरह के डायलॉग पर आधारित है और यह हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आने वाला है। मैंने इस गाने को खूब एन्जॉय किया है और मुझे उम्मीद है कि आपको भी मेरा यह गाना पसंद आएगा। अक्षरा ने कहा कि दुर्गा पूजा हर किसी के जीवन में खुशियां लेकर आती है। हम पूरी श्रद्धा से मां की पूजा करते हैं। लोग छुट्टियां भी खूब मनाते हैं। ऐसे में बहुत सारी प्लानिंग होती है। हमारा यह गाना उसी को प्रतिबिंबित करने वाला है और इसमें मां की महिमा को भी अलग अंदाज में व्यक्त किया गया है।
यह भी पढ़ेंः-जम्मू-कश्मीर में आतंक का होगा खात्मा, सेना ने शुरू किया खास ऑपरेशन
आपको बता दें कि देवी गीत ‘हमरा बहिनिया के बुलाई दा ना’ को अक्षरा सिंह ने अपनी सुरीली आवाज दी है और इसके गीतकार हैं-मनोज मतलबी। संगीत अविनाश झा घुंघरू का है। गाने में अक्षरा सिंह के साथ विशाल सिंह नजर आ रहे हैं। डीओपी पंकज हैं। प्रोजेक्ट मैनेजर (टी-सीरीज़) सोनू श्रीवास्तव हैं, जिन्होंने इस गाने की तारीफ की है और दर्शकों से इसे खूब प्यार और आशीर्वाद देने की अपील की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)