Home फीचर्ड Akshara Singh ने ‘शिव कीर्तन’ से मोह लिया भक्तों का मन, रिलीज...

Akshara Singh ने ‘शिव कीर्तन’ से मोह लिया भक्तों का मन, रिलीज होते ही वायरल हुआ सॉन्ग

akshara-singh-shiv-kritan

मुंबईः भगवान भोलेनाथ की आराधना का सबसे पवित्र महीना सावन पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस बीच सावन के दूसरे सोमवार पर भोजपुरी सुरों की मल्लिका अक्षरा सिंह (Akshara Singh) शिव कीर्तन (Shiv Kirtan) लेकर आई हैं। उनका शिव कीर्तन (Shiv Kirtan) उनके फैंस के साथ-साथ शिव भक्तों को भी काफी पसंद आ रहा है और रिलीज होने के बाद यह कीर्तन तेजी से वायरल हो रहा है।

एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह (Akshara Singh) खुद नए अंदाज में हारमोनियम के साथ शिव की भक्ति में लीन नजर आ रही हैं। दर्शकों को उनका ये अंदाज खूब पसंद आया है। अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का यह शिव कीर्तन टी-सीरीज आज हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है और अब तक इस गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं। अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने बताया कि शिव कीर्तन (Shiv Kirtan) भगवान शिव के चरणों में समर्पित है। आशा है कि यह सभी को पसंद आएगा और शिव भक्तों के साथ-साथ भोजपुरी के सभी श्रोताओं का प्यार और आशीर्वाद मिलेगा।

ये भी पढ़ें..Pawan Singh के गीत ’ए भोले बाबा’ ने माहौल को किया शिवमय, सॉन्ग सुन…

उन्होंने कहा कि अब तक मैंने बाबा भोलेनाथ के लिए कई भजन और गाने गाए हैं, लेकिन इस बार मैं कुछ नया करना चाहती थी, इसलिए शिव कीर्तन (Shiv Kirtan) लेकर आया हूं। अब तक जिन्होंने भी इसे सुना है उन्हें ये काफी पसंद आ रहा है। इसलिए मैं सभी से अनुरोध करूंगी कि मेरा यह गाना जरूर सुनें और ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version