लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ईद के मौके पर अपने पार्टी के वरिष्ठ और कद्दावर मुस्लिम नेता आजम खान के स्वास्थ्य की जानकारी लेने मेदांता अस्पताल गए। अखिलेश यादव के मेदांता अस्पताल में पहुंचकर क्रिटिकल केयर यूनिट की टीम के डॉक्टरों से आजम खां के स्वास्थ्य की संपूर्ण जानकारी प्राप्त की।
मेदांता हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सकों से मिलते हुए अखिलेश ने हर संभव उपचार करते हुए आजम खान को जल्द स्वस्थ करने के लिए कहा। ईद के मौके पर अखिलेश यादव को बधाई देने पहुंचे कुछ मुस्लिम नेताओं का भी मेदांता अस्पताल पहुंचना हुआ। आजम खान के साथ ही उन्होंने उनके पुत्र के स्वास्थ्य के संबंध में भी चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की और कुछ देर रुक कर मेदांता अस्पताल से अपने आवास के लिए निकल गए।
यह भी पढ़ेंःबौद्धिक संपदा के अधिकार से मिले मुक्ति
बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नई दिल्ली के एक दूसरे निजी अस्पताल से एक्सपर्ट डॉक्टरों की एक टीम को लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में आजम खान के उपचार के लिए बुलवाया है। यह टीम अगले 24 घंटे में लखनऊ आ सकती है।