लखनऊः शुक्रवार को मुठभेड़ में मारे गए मंगेश यादव के परिजनों ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय में मुलाकात कर अपनी आपबीती सुनाई। आरोप है कि मंगेश यादव को पुलिस ने घर से उठाकर फर्जी मुठभेड़ में मार दिया। मंगेश के शोकाकुल पिता, माता और बहन ने भी पुलिस द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न की जानकारी अखिलेश यादव को दी।
सपा अध्यक्ष को परिजनों ने दी पूरी जानकारी
सपा अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को न्याय और निष्पक्ष जांच का भरोसा पूरा भरोसा दिलाया। वहीं जौनपुर के ग्राम अगरौरा थाना बक्सा से आए मंगेश के पिता राकेश यादव, माता शीला और बहन प्रिंसी यादव ने अखिलेश यादव को पूरी घटना की जानकारी दी। पिछले महीने यानी कि 28 अगस्त को सुल्तानपुर में एक ज्वैलर्स की दुकान पर डकैती हुई थी। 2 सितंबर की रात 02:00 बजे पुलिस मंगेश को उसके घर से उठाकर ले गई। 3-4 सितंबर को दिन में पुलिस घर आई और कहा कि पूछताछ चल रही है।
अखिलेश यादव ने परिजनों को दिलाया भरोसा
आपके बेटे को रिहा किया जाएगा। 2 सितंबर को पुलिस हिरासत में फर्जी मुठभेड़ में उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने कहा कि जाओ और शव को पोस्टमार्टम हाउस सुल्तानपुर ले आओ। पीड़ित परिवार के लोगों ने कहा कि पुलिस ने उन पर दबाव बनाकर वीडियो बनाया, जिसमें झूठ के अलावा कुछ नहीं है। पुलिस जो वीडियो प्रसारित कर रही है, उसमें उन्हें अपनी मर्जी के मुताबिक बयान देने के लिए मजबूर किया गया है। पूरा गांव सच बोल रहा है। पुलिस जबरन मंगेश को अपराधी घोषित कर रही है और एनकाउंटर करके वाहवाही बटोर रही है। अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि पुलिस द्वारा उनके बेटे की हत्या की निष्पक्ष जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः-Jodhpur: वायुसेना के करतब देख स्तब्ध रह गए लोग, रक्षा मंत्री ने कही ये बड़ी बात
एनकाउंटर डेटा को भी बताया फर्जी
उन्होंने कहा कि यूपी में पुलिस का नया तरीका है, किसी को भी उठा लो, झूठी कहानी बनाओ और परिवार पर दबाव बनाकर सच का एनकाउंटर कर दो। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में एनकाउंटर का डेटा है, अवैध हत्याओं का डेटा है और पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) के खिलाफ अन्याय का डेटा भी है। पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों पर हर दिन अत्याचार हो रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने हमेशा अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)