सीतापुरः सपा प्रमुख व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शुक्रवार को सीतापुर जिला जेल में बंद पूर्व मंत्री आजम खान से मिलने पहुंचे। इस दौरान पूर्व सीएम के साथ पूर्व विधायक अनूप गुप्ता और पूर्व एमएलसी आनंद भदौरिया भी जिला जेल गए। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर सलाह-मशविरा करने के लिए अखिलेश यादव उनके पास पहुंचे हैं।
रामपुर सीट से लड़ सकते है चुनाव
सीतापुर जेल में बंद सपा नेता से मिलने के लिए अखिलेश यादव का काफिला सीधे जेल परिसर के अंदर चला गया। जेल के अंदर जाते वक्त अखिलेश यादव ने मीडिया से कोई बात नहीं की। इस बैठक के बाद अखिलेश यादव रामपुर लोकसभा सीट से टिकट का भी ऐलान कर सकते हैं।
मुलाकात के बाद बढ़ी सियासी सरगर्मी
बता दें कि आजम खान के दूसरी बार जेल जाने के बाद जेल में अखिलेश यादव से यह पहली मुलाकात है। इस मुलाकात ने लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। चर्चा है कि अखिलेश यादव रामपुर सीट पर उम्मीदवार को लेकर आजम खान की राय जान सकते हैं।
ये भी पढ़ें..CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे AAP कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठियां
रामपुर सीट पर पहले चरण में चुनाव होना है। यहां नामांकन की आखिरी तारीख 27 मार्च है। अभी तक सपा ने यहां से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। अखिलेश यादव के साथ रामपुर के सपा अध्यक्ष भी हैं। ऐसे में उम्मीद ज्यादा है कि अखिलेश यादव आजम खान से रामपुर पर बात करेंगे।
"आदरणीय मोहम्मद आजम खान साहब के साथ अन्याय लगातार हो रहा है, ये Inhuman Activity है सरकार की। ऐसा कहीं देखने को नहीं मिलेगा कि एक परिवार के लोगों के साथ ऐसा अन्याय हो रहा हो।"
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, सीतापुर pic.twitter.com/uVtKKOd26c
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 22, 2024
सीतापुर जेल में बंद है आजम खान
वरिष्ठ सपा नेता आजम खान 22 अक्टूबर 2023 से सीतापुर जेल में बंद हैं। फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला को रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने 7-7 साल की सजा सुनाई थी। सुरक्षा कारणों से आजम खान को 22 अक्टूबर 2023 की सुबह रामपुर से सीतापुर जिला जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। जबकि, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम इसी मामले में हरदोई जेल में बंद हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)