Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डअखिलेश बोले- यूपी में ऑक्सीजन को लेकर दर-दर भटक रहे लोग, झूठ...

अखिलेश बोले- यूपी में ऑक्सीजन को लेकर दर-दर भटक रहे लोग, झूठ बोल रही सरकार

लखनऊः समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऑक्सीजन की कमी का आरोप लगाते हुए सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि जिस तरह उत्तर प्रदेश के लोग ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटक रहे हैं वो बेहद दुखद है और उससे भी दुखद है कि भाजपा सरकार सरेआम झूठ बोल रही है।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट के माध्यम से लिखा है कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश के लोग ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटक रहे हैं वो बेहद दुखद है और उससे भी दुखद है कि भाजपा सरकार सरेआम झूठ बोल रही है कि कहीं कोई कमी नहीं है। यह एक नैतिक अपराध है। अब तो भाजपा के समर्थक तक इस झूठ में अपनों को खोने के लिए बाध्य हैं। सत्य का इतना अपमान पहले कभी नहीं हुआ।

उन्होंने अगले ट्वीट में कहा, “‘यूपी में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं, अफवाह फैलाने वालों पर एनएसए के तहत हो कार्रवाई’ : योगी आदित्यनाथ। वो झूठ बोल रहा था बड़े सलीके से मैं ऐतबार न करता तो और क्या करता।”

यह भी पढे़ंः-ऑस्ट्रेलिया ने भारत से आने वाली पैसेंजर फ्लाइट्स पर 15 मई तक लगाई रोक

इससे पहले अखिलेश ने अपने बयान में कहा कि भाजपा सरकार को सत्ता का दम्भ छोड़कर एक परिवार वाले की तरह सोचना चाहिए। उसे तत्काल कोरोना पीड़ितों के घरों पर भी ऑक्सीजन का इंतजाम करना चाहिए। मरीज तो मरीज है, घर पर हो या अस्पताल में समाजवादी पार्टी की मांग है कि टीके के दामों में एक रूपता हो और देश भर में त्वरित व मुफ्त टीकाकरण की व्यवस्था हो।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें